newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Seema Haider on Ram Mandir: ‘मैं जाऊंगी रामलला के दर्शन करने अगर…’, सीमा हैदर के बयान से मची खलबली

Seema Haider on Ram Mandir: पाकिस्तानी सीमा हैदर पब्जी गेम के जरिए सचिन के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा, तो सीमा अपने तीन बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते से भारत आ गई, जहां उसने सचिन संग शादी रचाई, लेकिन सीमा को लेकर लगातार शक गहराता रहा।

नई दिल्ली। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। जिसमें शामिल होने के बाबत अनेकों गणमान्यों को केंद्र सरकार की ओर से न्योता भेजा जा चुका है, लेकिन कुछ लोग इसे न्योते को ठुकरा चुके हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी भी शामिल है। कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि बीजेपी राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को राजनीतिक कार्यक्रम में तब्दील कर चुकी है, जिसे ध्यान में रखते हुए हमने इससे दूरी बना ली। उधर, बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दो टूक कह दिया है कि कांग्रेस इस बात को नहीं पचा पा रही है कि आखिर इतने लंबे इंतजार के बाद हमारे देश में राम मंदिर कैसे बन गय? कैसे राम भक्तों की इच्छा की पूर्ति मोदी सरकार ने कर दी है। जिसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी इतना हाय-तौबा मचा रही है। इसके अलावा बीजेपी नेता गिरिराज सिंह भी कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कांग्रेस को मौसमी हिंदू बताया। फिलहाल पूरे मुद्दे को लेकर दोनों दलों के बीच रार प्रतिवार का सिलसिला जारी है, लेकिन अब इस पूरे मुद्दे पर सीमा हैदर का बयान सामने आया है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है ?

क्या बोली सीमा हैदर ?

उधऱ, सीमा हैदर से जब एक रिपोर्टर ने सवाल किया कि अगर आपको राम मंदिर जाने का न्योता मिलता है, तो क्या आप जाएंगी?,तो इस पर उन्होंने कहा कि आखिर राम मंदिर कौन नहीं जाना चाहता है। अगर मुझे राम मंदिर जाने का मौका मिलेगा तो मैं जरूर जाऊंगी। आखिर अयोध्य़ा कौन नहीं जाना चाहता है ? हमारी तैयारी है जाने की। हम जरूर जाएंगे। हम पैदल जरूर राम मंदिर जाएंगे। ध्यान दें, सीमा हैदर का यह बयान अभी खासा सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सीमा हैदर ने नवरात्रि का भी त्योहार रखा था। जिसका वीडियो भी सामने आया था जिस पर लोगों ने अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दी थी। आइए, जरा एक दफा सीमा हैदर के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

कौन है सीमा हैदर ?

दरअसल, पाकिस्तानी सीमा हैदर पब्जी गेम के जरिए सचिन के संपर्क में आई थी, जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा, तो सीमा अपने तीन बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते से भारत आ गई, जहां उसने सचिन संग शादी रचाई, लेकिन सीमा को लेकर लगातार शक गहराता रहा। उसकी भारत आमद को लेकर जांच एजेंसियों ने एक या दो नहीं, बल्कि अनेकों सवालात भी किए। इस बीच सीमा ने खुद को बेकसूर बताते हुए केंद्र की मोदी सरकार से भारत की नागरिकता दिए जाने की मांग की, जिसका कई लोगों ने विरोध किया।