newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा सांसद की पत्नी थामा TMC का दामन तो हो गए खफा, कहा अपने नाम के साथ मेरा ‘खान’ मत लगाना, दूंगा तलाक

Soumitra Khan: टीएमसी(TMC) में शामिल होने के बाद सुजाता(Sujata) ने कहा कि एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि, भाजपा(BJP) में रहकर टीएमसी के खिलाफ मुझे काफी गंदे काम करने पड़े।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है लेकिन उसके पहले ही पार्टी बदलने का सिलसिला तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। बता दें कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस(TMC) से भारतीय जनता पार्टी में टीएमसी के सांसद-विधायकों का शामिल होना तो चल ही रहा है लेकिन अब एक मामला सामने आया जिसमें भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी ने टीएमसी का दामन थाम लिया। इसपर सोमवार को भाजपा सांसद सौमित्र खान ने अपनी पत्नी सुजाता मोंडल को तलाक का नोटिस भेजने की बात कह दी। सौमित्र ने कहा कि हम तीन महीने से आपस में लड़ाई कर रहे थे, तुम मेरी पत्नी थी, इसलिए लोग तुम्हें जानते थे। खान ने पत्नी से कहा कि, ‘मैं तुम्हें खान टाइटल से अलग करता हूं और अब तुम अपने नाम में खान मत लगाना।’ साथ ही उन्होंने कहा कि मैं सुजाता को हर महीने 70 हजार रुपए देता रहूंगा। बता दें कि सौमित्र खान ने सुजाता मोंडल के टीएमसी में जाने को उनका निजी मामला बताया है।

Saumitra khan sujata mondal

सौमित्र ने कहा कि बीजेपी में मैं एक आम आदमी की तरह रहना चाहता हूं। साथ ही भाजपा सांसद खान ने कहा कि वो तुमने मुझे बीजेपी के टिकट पर जीतने के लिए प्रेरित किया, मैं पुलिस से छिपता रहा, इसमें तुमने मेरी मदद की, मैं तुम्हें अभी भी प्यार करता हूं। वहीं सुजाता मोंडल ने भाजपा से टीएमसी में जाने को लेकर कहा कि, मैंने पार्टी के लिए काफी कुछ किया लेकिन भाजपा में अब सम्मान नहीं रहा। गौरतलब है कि टीएमसी के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में सुजाता टीएमसी में शामिल हुईं।

Sujata mondal

टीएमसी में शामिल होने के बाद सुजाता ने कहा कि एक महिला होने के नाते, मेरे लिए पार्टी में रहना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि, भाजपा में रहकर टीएमसी के खिलाफ मुझे काफी गंदे काम करने पड़े। मुझे उम्मीद है कि मेरे पति सौमित्र खान की नज़र से पर्दा जल्द ही हट जाएगा और वो वापस टीएमसी में आ जाएंगे। भाजपा पर आरोप लगाते हुए सुजाता ने कहा कि, जो चेहरे कभी भाजपा के दुश्मन थे, अगर वो आज बड़ा चेहरा बन जाते हैं और सिर पर चढ़ने लगे तो मुझे लगता है कि मैंने टीएमसी में वापसी करके 100 फीसदी सही किया है।