newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: यूपी में लुंगी और जालीदार टोपी के बाद अब बेलन की बात, सपा नेता ने महिलाओं से कहा…

जब भी चुनाव आते हैं, नेता तमाम तरह के बयान देना शुरू करते हैं। यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में अब वहां भी नेता किस्म-किस्म के बयान दे रहे हैं।

वाराणसी। जब भी चुनाव आते हैं, नेता तमाम तरह के बयान देना शुरू करते हैं। यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में अब वहां भी नेता किस्म-किस्म के बयान दे रहे हैं। सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को अपने भाषण में लुंगी और जालीदार टोपी की एंट्री कराई थी। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा की एक महिला नेता ने बेलन के इस्तेमाल की बात कही है। सपा की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा हैं। उन्होंने वाराणसी में एक सभा में महिलाओं से कहा कि जब बीजेपी वाले आएं, तो उन्हें बेलन से पीटकर सबक सिखाएं। कुशवाहा ने कहा कि महिलाओं के पास सुरक्षा के मुख्य हथियार बेलन ही है। लीलावती ने बीजेपी नेताओं को चोर बताया और कहा कि चोर जब घुसेंगे, तो हम उनको सबक सिखाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में ठगों और झूठ बोलने वालों की सरकार है। सारे खजाने को बाप की बपौती की तरह बेचा जा रहा है।

लीलावती कुशवाहा ने कहा कि सभी महिलाएं बीजेपी के लोगों का बेलन से मुकाबला करेंगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई बीजेपी नेता वोट मांगने आएगा, तो उसे बेलन दिखाकर बाहर भेजा जाएगा। कुशवाहा ने कहा कि महंगाई से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रभावित हैं और बजट बिगड़ गया है। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि सपा ने जो काम महिलाओं के लिए किया, उसे बीजेपी की सरकार ने बंद कर दिया है।

शुक्रवार को ही केशव प्रसाद मौर्य ने एक सभा में भाषण देते हुए कहा था कि यूपी में 2017 से पहले लुंगी और जालीदार टोपी पहनने वाले लोग आतंक बरपाते थे। इससे पहले केशव मौर्य ने ट्वीट कर मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का संकल्प लिया था। उनके इस बयान पर अखिलेश यादव ने कहा था कि जब भी कोई मुश्किल में होता है, तो भगवान को याद करता है। बीजेपी वालों को हार दिख रही है, तो वे भगवान को याद कर रहे हैं।