newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: बाबा के बुलडोजर से घबराए सपा नेता, खुद ही तुड़वा दिया अपना कोल्ड स्टोरेज, जानें क्या है मामला

Uttar Pradesh: मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आज से कई साल पहले ग्राम  पंचायत की 37 बीघा जमीन पर कब्जा कर भट्टा का निर्माण शुरू किया गया था। भट्टे के आसपास की जमीन को अतिक्रमण करने का सिलसिला शुरू किया जा चुका था। वहीं, चुनाव से पांच माह पूर्व ही योगी सरकार की तरफ से सपा नेता को नोटिस जारी किया गया था।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से बड़ी ही निराली घटना सामने आई है। इस घटना ने एक बात तो साफ कर दिया है कि योगी राज में सपाई अब खौफ के सैलाब में गोता लगा रहे हैं। योगी राज में सपाइयों के दिन की चैन से लेकर रात की नींद तक, सब उड़ गई है। उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या जाए। ताजा मामला सूबे के जनपद इटावा से सामने आया है, जहां सपा नेता ने प्रशासन की कार्रवाई से पहले ही खौफ में आकर खुद ही अपने चिन्हित किए गए कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया। दरअसल, सपा नेता को पहले ही इस बात की भनक लग गई थी कि प्रशासन द्वारा कभी-भी उसके कोल्ड स्टोरेज को तुड़वा दिया जा सकता है, लिहाजा प्रशासन की कार्रवाई से पूर्व खुद ही सपा नेता ने अपने स्टोरेज को तुड़वा देना उचित समझा।

cm yogi

बता दें कि यह कोल्ड स्टोरेज रामनाथ सिंह यादव के बेटे विक्रांत यादव का बताया जा रहा है। रामनाथ सिंह यादव रामगोपाल यादव के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। रामगोपाल यादव सपा के प्रमुख ब्लॉक भी रहे हैं। यूपी की राजनीति में इनका डंका बजता है। इनके भाई रामेश्वर सिंह यादव सपा से पूर्व विधायक भी रहे हैं। उनकी भाभी जिला में पंचायत अध्यक्ष भी हैं। वहीं, अब  इस पूरे मामले को लेकर सूबे की राजनीति के लिहाज से योगी बाबा के बुलडोजर से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में बुलडोजर का जिक्र अपने चरम पर था और दूसरी मर्तबा सत्ता में काबिज होने के उपरांत योगी कार्यकाल में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जा चुका है। आइए, आगे आपको पूरा माजरा तफसील से बताते हैं।

Yogi Adityanath bulldozer again ready to crush mafia gangsters criminal before UP Election 2022 | UP Election 2022 से पहले माफिया-गैंगस्टर्स के हौसले कुचलने UP में परमानेंट तैनात हुआ Yogi Adityanath ...

जानिए पूरा माजरा

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आज से कई साल पहले ग्राम  पंचायत की 37 बीघा जमीन पर कब्जा कर भट्टा का निर्माण शुरू किया गया था। भट्टे के आसपास की जमीन को अतिक्रमण करने का सिलसिला शुरू किया जा चुका था। वहीं, चुनाव से पांच माह पूर्व ही योगी सरकार की तरफ से सपा नेता को नोटिस जारी किया गया था। लेकिन सपा नेता का कानों में जू तक नहीं रेंगी, लेकिन योगी राज दूसरे आगमन के उपरांत अब सपा नेताओं के तमाम काले कारनामें उजागर हो रहे हैं। अब ऐसे में बतौर पाठक आपका इस पूरे मसले पर क्या कुछ कहना है। आप हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा।