newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: टोक्यो के पदकवीरों का आज सम्मान करेंगे CM योगी, जानिए किस खिलाड़ी को कितना मिलेगा पैसा

UP: टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों के लिए आज का दिन अहम है। पिछले दिनों उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाकर नाश्ता कराया था। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन खिलाड़ियों का सम्मान करने वाले हैं।

लखनऊ। टोक्यो ओलंपिक के पदकवीरों के लिए आज का दिन अहम है। पिछले दिनों उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाकर नाश्ता कराया था। आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन खिलाड़ियों का सम्मान करने वाले हैं। खिलाड़ियों को सीएम योगी नकद रकम भी तोहफे के तौर पर देंगे। राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दोपहर 3 बजे पदकवीर खिलाड़ियों का सम्मान होगा। इस दौरान युवाओं में स्वावलंबन और खेलों के जरिए विकास के बारे में ‘मिशन युवा’ प्रोग्राम को भी सीएम योगी लॉन्च करने वाले हैं।

Neeraj Chopra with indian flag in Asian Games 2018.

इस कार्यक्रम में सूबे की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी। ओलंपिक में गया भारतीय दल भी यहां मौजूद रहेगा। पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के सभी कोच भी सम्मानित किए जाएंगे। योगी सरकार ने इस कार्यक्रम में यूपी के 75 जिलों से खिलाड़ियों और उनके कोच भी बुलाए हैं। ताकि पदकवीरों से मिलकर वे प्रेरणा ले सकें। कार्यक्रम में जेवलिन थ्रो के गोल्ड मेडल विनर नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। मीराबाई चानू और रवि दहिया को डेढ़-डेढ़ करोड़ मिलेंगे। पीवी सिंधु, बजरंग पुनिया और लवलीना बोरगोहेन को 1-1 करोड़ का चेक दिया जाएगा।

पुरुष हॉकी टीम के हर खिलाड़ी को 1 करोड़ मिलेंगे। हॉकी टीम के चीफ कोच को 25 लाख और अन्य 7 कोच में से हर एक को 10-10 लाख रुपए बतौर सम्मान राशि दी जाएगी। इसके अलावा महिला हॉकी टीम के 19 सदस्यों में से हर एक को 50 लाख, उनके चीफ कोच को 25 लाख और बाकी 6 कोच में से हर एक को 10 लाख रुपए का चेक मिलेगा। टीम की सदस्य और हैट्रिक लगाने वाली वंदना कटारिया को 50 लाख दिए जाएंगे। गोल्फ के लिए अदिति अशोक और कुश्ती के खिलाड़ी दीपक पुनिया को भी सीएम योगी 50-50 लाख रुपए देंगे।

Yogi Adityanath

इस मौके पर यूपी के खिलाड़ी ललित उपाध्याय, वंदना कटारिया, प्रियंका गोस्वामी, सीमा पुनिया, अन्नू रानी, मेराज खान, अरविंद सिंह, सौरभ चौधरी, शिवपाल सिंह और सतीश सिंह को 25-25 लाख की सम्मान राशि सीएम योगी देंगे।