newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karan Sangwan: ‘मैं अपने बयान पर कायम…’ Unacademy से नौकरी गवाने वाले करण सांगवान का बयान, खुद पर लगे आरोपों पर कही ये बात

Karan Sangwan: करण सांगवान के साथ ही लोगों का गुस्सा ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy पर ही निकलने लगा था और ट्विटर पर Unacademy भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। अब एक चैनल से बातचीत करते हुए Unacademy से बर्खास्त किए गए करण सांगवान ने अपने वायरल वीडियो पर बयान दिया है। 

नई दिल्ली। ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy बीते कुछ दिनों से चर्चा में है। इसकी वजह हैं वहां पढ़ाने वाले करण सांगवान…अब जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि करण सांगवान का बीते दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। इस वीडियो में वो कुछ ऐसी बातें कह रहे थे जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी थी। सोशल मीडिया पर यूजर्स करण सांगवान को भारतीय जनता पार्टी विरोधी बताते हुए उन्हें ट्रोल कर रहे थे। करण सांगवान के साथ ही लोगों का गुस्सा ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy पर ही निकलने लगा था और ट्विटर पर Unacademy भी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी। विवाद बढ़ता देख Unacademy ने करण सांगवान को नौकरी से निकाल दिया था। अब एक चैनल से बातचीत करते हुए Unacademy से बर्खास्त किए गए करण सांगवान ने अपने वायरल वीडियो पर बयान दिया है।

Karan Sangwan

अपने वायरल वीडियो पर कही ये बात

Unacademy से बर्खास्त होने और अपने वीडियो पर हो रही कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर करण सांगवान ने अब बयान दिया है। करण सांगवान ने कहा कि वो अपनी कही गई बात पर कायम हैं। उन्होंने अपने छात्रों को पढ़े लिखे नेताओं को वोट देने के लिए कहा जो कि कहीं से भी गलत नहीं है। मुझे उम्मीद नहीं थी कि ऐसे में किसी वीडियो क्लिप के छोटे से पार्ट को इतना वायरल किया जाएगा और मुझे गलत साबित किया जाएगा। मैंने अपने बयान में किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं लिया और न ही मेरा किसी से कोई नाता है। ऐसे में मैं अपने बयान पर कायम हूं।

Unacademy

Unacademy को लेकर कही ये बात 

आगे Unacademy को लेकर करण सांगवान ने कहा कि मुझे अनएकेडमी ने एक ट्वीट भेजा जिसमें कहा गया कि उनकी गुडविल मेरी वजह से खराब हुई है। उन्होंने मुझसे इस विषय पर चर्चा भी नहीं कि और जब मैंने बात करने की कोशिश की तो भी उन्होंने बात नहीं की। मैं उस संस्थान में साल 2021 से हूं लेकिन अब उन्होंने मेरी प्रोफाइल ही वहां से हटा दी है।

Unacademy

आगे करण सांगवान ने कहा कि मुझे लगता है Unacademy पर राजनीतिक दबाव हो सकता है इसी कारण उन्होंने मुझे निकाल दिया। हालांकि मैं किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं रखता ऐसे में मैं बच्चों को पढ़ाना जारी रखूंगा। मेरा अपना एक यूट्यूब चैनल हैं जहां मैं बच्चों को फ्री में पढ़ाउंगा।