newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia Arrested Live: पांच दिनों तक CBI रिमांड पर रहेंगे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia Arrested Live: उधर, सिसोदिया का मेडिकल करवा दिया गया है। इसके बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है कि आगामी दिनों में उन्हें दो सप्ताह की हिरासत मांगी  जाएगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए।

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। आप बीजेपी पर सिसोदिया को फंसाने का आरोप लगा रही है, तो वहीं आप इसे सिसोदिया के बुरे कार्यों का फल बता रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। जिसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। इसके अलावा सीबीआई कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दिया गया है, लेकिन आप कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल जारी है। उधर, सिसोदिया का मेडिकल करवा दिया गया है। इसके बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है कि आगामी दिनों में उन्हें दो सप्ताह की हिरासत मांगी  जाएगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग के साथ…!

Live Update: –

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच इनसे पूछताछ होगी। बता दें कि रिमांड पर ले जाने से पहले उनका मेडिकल किया जाएगा।

कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं। सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा।

सुनवाई पूरी हो चुकी है  

सिसोदिया प्रकरण की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई ने पांच दिनों की रिमाांड मांगी है।

दोनों पक्षों की ओर से दी जा रही दलीलें 

सीबीआई और मनीष सिसोदिया की ओर से कोर्ट में दलीलें रखी जा रही है। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सीबीआई को वह आरोप, जिसमें कहा गया है कि डिप्टी सीएम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूरी तरह से बेबुनियादी है। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि सीबीआई सरकार के अधीन है। वो सरकार के लिए काम कर रही है। सिसोदिया ने वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन उनके यहां से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है, जो कि उनके विरोध में माहौल बना सकें।

कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया 

सीबीआई अधिकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट लेकर पहुंच चुकी है। जहां  सीबीआई और सिसोदिया की ओर दलीलों का सिलसिला शुरू हो चुका है।

सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में लेकर गई। उन्हें बीते रविवार को नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

कई आप नेता हिरासत में

अब तक 70 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस की ओर से साफ निर्देश दिए जा चुके हैं कि अगर कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीबीआई मुख्यालय से निकले सिसोदिया

सीबीआई टीम मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट के लिए निकली। सिसोदिया थोड़ी देर में रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश होंगे।

सिसोदिया के वकील कोर्ट पहुंचे

दिल्ली की रॉउज एवन्यू कोर्ट में सीबीआई स्पेशल जज एम के नागपाल की कोर्ट में मनीष सिसोदिया की तरफ से उनका पक्ष रखने वकील मोहित माथुर और सिद्धार्थ अग्रवाल पहुंचे हैं। सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने वाले आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। दिल्ली पुलिस कई आप कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर हिरासत में लिया जा चुका है। बता दें कि पुलिस की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि अभी धारा 144 लागू कर दी गई है। लेकिन, इसके बावजूद भी आप कार्यकर्ता नहीं माने तो और उन्होंने विरोध प्रदर्शन को धार दे दिया है। इतना ही नहीं, कई जगहों पर दिल्ली की सड़कों पर आप कार्यकर्ता और दिल्ली पुलिस के बीच झड़प देखने को मिली है। सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में 200 कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कई नेता बीजेपी के विरोध में प्रतिकात्मक विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है।

 

थोड़ी देर मे अदालत में पेश होंगे सिसोदिया

थोड़ी ही देर में सिसोदिया को राउज एवेन्यू स्थिति सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से पुलिस उनकी करीबन दो सप्ताह की रिमांड पूछताछ के लिए मांग सकती है। वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान बेकाबू रुख अख्तियार कर चुके आप कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इससे पहले रविवार को भी कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। हालांकि, अब दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि यदि कोई भी नेता धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप का हल्ला बोल

सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि, एहतियात बरतते हुए भारी संख्या में केंद्र की ओर से सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, लेकिन आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की सड़कों पर घमासान की स्थिति बनी हुई है। विभिन्न राज्यों आप कार्यकर्ता विरोध जताने दिल्ली आए हुए हैं। आप कार्यकर्ताओं पुलिसकर्मियों से भी भिड़ने से गुरेज नहीं किया। इस बीच स्थिति ऐसी बन चुकी थी कि अनियंत्रित हो चुकी स्थिति को काबू करने में करने के लिए पुलिस को लाठी तक उठानी पड़ी।

सीबीआई नहींं थे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में: केजरीवाल

वहीं, बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ता कह रहे हैं कि सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई और ईडी पूर मामले को लेकर केंद्र की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें कुछ सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन  केंद्र की ओर से उनपर दबाव बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभी तक हुई तफ्तीश में उनके खिलाफ कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है।