नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हुई गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो चुकी है। आप बीजेपी पर सिसोदिया को फंसाने का आरोप लगा रही है, तो वहीं आप इसे सिसोदिया के बुरे कार्यों का फल बता रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। जिसे देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई है। इसके अलावा सीबीआई कार्यालय के बाहर धारा 144 लागू कर दिया गया है, लेकिन आप कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल जारी है। उधर, सिसोदिया का मेडिकल करवा दिया गया है। इसके बाद उन्हे कोर्ट में पेश किया जाएगा। संभावना है कि आगामी दिनों में उन्हें दो सप्ताह की हिरासत मांगी जाएगी। सिसोदिया की गिरफ्तारी से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए बने रहिए। न्यूज रूम के लाइव ब्लॉग के साथ…!
Live Update: –
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट ने 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। इस बीच इनसे पूछताछ होगी। बता दें कि रिमांड पर ले जाने से पहले उनका मेडिकल किया जाएगा।
Delhi’s Rouse Avenue Court sends Delhi Deputy CM Manish Sisodia to CBI remand till March 4 pic.twitter.com/emUQCqvKm2
— ANI (@ANI) February 27, 2023
कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। जज कोर्ट रूम से निकल गए हैं। सीबीआई ने कोर्ट से 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी। सिसोदिया के वकील की तरफ से इसका विरोध किया गया है और दलील दी गई है कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा।
सुनवाई पूरी हो चुकी है
सिसोदिया प्रकरण की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सीबीआई ने पांच दिनों की रिमाांड मांगी है।
दोनों पक्षों की ओर से दी जा रही दलीलें
सीबीआई और मनीष सिसोदिया की ओर से कोर्ट में दलीलें रखी जा रही है। मनीष सिसोदिया के वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं और सीबीआई को वह आरोप, जिसमें कहा गया है कि डिप्टी सीएम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पूरी तरह से बेबुनियादी है। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में यहां तक कहने से गुरेज नहीं किया कि सीबीआई सरकार के अधीन है। वो सरकार के लिए काम कर रही है। सिसोदिया ने वकील ने कहा कि मेरे मुवक्किल के घर पर छापेमारी की गई, लेकिन उनके यहां से कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ है, जो कि उनके विरोध में माहौल बना सकें।
कोर्ट पहुंचे मनीष सिसोदिया
सीबीआई अधिकारी डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट लेकर पहुंच चुकी है। जहां सीबीआई और सिसोदिया की ओर दलीलों का सिलसिला शुरू हो चुका है।
#WATCH | CBI brought Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. pic.twitter.com/tozetCE9My
— ANI (@ANI) February 27, 2023
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/dqRuScar1C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
सीबीआई डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू कोर्ट में लेकर गई। उन्हें बीते रविवार को नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
#WATCH | CBI brings Delhi Deputy CM Manish Sisodia to Rouse Avenue Court. He was arrested yesterday by CBI in Excise Policy case. pic.twitter.com/bAdW9IC56C
— ANI (@ANI) February 27, 2023
कई आप नेता हिरासत में
अब तक 70 आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस की ओर से साफ निर्देश दिए जा चुके हैं कि अगर कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सीबीआई मुख्यालय से निकले सिसोदिया
सीबीआई टीम मनीष सिसोदिया को लेकर कोर्ट के लिए निकली। सिसोदिया थोड़ी देर में रॉउज एवन्यू कोर्ट में पेश होंगे।
सिसोदिया के वकील कोर्ट पहुंचे
#WATCH | Aam Aadmi Party workers protest against the arrest of Delhi Deputy CM Manish Sisodia in connection with liquor policy case in Delhi pic.twitter.com/BkZjcmMqPF
— ANI (@ANI) February 27, 2023
थोड़ी देर मे अदालत में पेश होंगे सिसोदिया
थोड़ी ही देर में सिसोदिया को राउज एवेन्यू स्थिति सीबीआई अदालत में पेश किया जाएगा। जहां से पुलिस उनकी करीबन दो सप्ताह की रिमांड पूछताछ के लिए मांग सकती है। वहीं, विरोध प्रदर्शन के दौरान बेकाबू रुख अख्तियार कर चुके आप कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इससे पहले रविवार को भी कई आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जा चुका है। हालांकि, अब दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दे दिया है कि यदि कोई भी नेता धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसे हिरासत में ले लिया जाएगा।
झूठे केस में @msisodia की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ Rajkot में @AAPGujarat के कार्यकर्ताओं का BJP मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन।
मोदी की तानाशाह पुलिस ने गुजरात में भी AAP कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। pic.twitter.com/LtZdNT4BPW
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आप का हल्ला बोल
सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हालांकि, एहतियात बरतते हुए भारी संख्या में केंद्र की ओर से सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं, लेकिन आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। दिल्ली की सड़कों पर घमासान की स्थिति बनी हुई है। विभिन्न राज्यों आप कार्यकर्ता विरोध जताने दिल्ली आए हुए हैं। आप कार्यकर्ताओं पुलिसकर्मियों से भी भिड़ने से गुरेज नहीं किया। इस बीच स्थिति ऐसी बन चुकी थी कि अनियंत्रित हो चुकी स्थिति को काबू करने में करने के लिए पुलिस को लाठी तक उठानी पड़ी।
शिक्षा क्रांति के जनक @msisodia जी की Fake Case में गिरफ़्तारी केवल केजरीवाल जी के शिक्षा-स्वास्थ्य मॉडल को देशभर में फ़ैलने से रोकने के लिए की गई है।
जिसके विरोध में @AAPHaryana के कार्यकर्ताओं ने BJP मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ? pic.twitter.com/er2qprn23H
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023
सीबीआई नहींं थे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में: केजरीवाल
वहीं, बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ता कह रहे हैं कि सिसोदिया को फर्जी केस में फंसाने की कोशिश की जा रही है। सीबीआई और ईडी पूर मामले को लेकर केंद्र की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने दावा किया था कि उन्हें कुछ सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन केंद्र की ओर से उनपर दबाव बनाया गया था। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है। अभी तक हुई तफ्तीश में उनके खिलाफ कोई भी सबूत हाथ नहीं लगा है।
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री @msisodia जी की फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ @AAPPunjab के कार्यकर्ताओं का BJP मुख्यालय पर प्रचंड प्रदर्शन। ?
मनीष जी की गिरफ़्तारी से BJP ग़रीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित रखना चाहती है। pic.twitter.com/F2yAMDHJN7
— AAP (@AamAadmiParty) February 27, 2023