newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: ‘ओवैसी के हाथ में KCR की कार का स्टीयरिंग’..तेलंगाना के खम्मम में जनसभा में गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार हमला, कांग्रेस को बताया 4G

Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने टीआरएस के नेतृत्व पर भी जोरदार कटाक्ष किया उन्होंने टीआरएस को आधे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में केसीआर के दिन अब गिनती के बचे हैं।

नई दिल्ली। तेलंगाना के खम्मम में आयोजित ‘रायथु गोसा-भाजपा भरोसा’ (किसानों का विश्वास-भाजपा विश्वास) नाम से एक रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भीड़ को संबोधित करते हुए विश्वास जताया कि इस बार राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सत्ता में आएगी। शाह ने विभिन्न राजनीतिक दलों और पीढ़ियों के बीच एक संबंध पर बात करते हुए कहा कि कांग्रेस एक “4जी पार्टी” है, जो गांधी-नेहरू परिवार की चार पीढ़ियों का प्रतिनिधित्व करती है, जबकि केसीआर के नेतृत्व वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) एक “2जी पार्टी” है। नेतृत्व की दो पीढ़ियों का प्रतीक। इसके अलावा, उन्होंने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) को “3जी पार्टी” कहा, जिसका मतलब इसके वंश में तीन पीढ़ियां हैं।

Amit Shah

अमित शाह ने इस बात पर जोर दिया कि यह चुनाव एक महत्वपूर्ण बदलाव का प्रतीक होगा, क्योंकि न तो 2जी पार्टी और न ही 3जी पार्टी सत्ता में आएगी। इसके बजाय, उन्होंने आत्मविश्वास से कहा कि भाजपा इस बार राज्य का नेतृत्व करेगी, उन्होंने घोषणा की, “इस बार, भाजपा की बारी है, यहां कमल खिलेगा।” शाह ने टीआरएस और एआईएमआईएम की आलोचना करते हुए केसीआर और औवेसी पर तेलंगाना मुक्ति संग्राम के सपनों की उपेक्षा करने और उन्हें कमजोर करने के लिए मिलकर काम करने का आरोप लगाया।

kcr and owaisi

 

इसके साथ ही आपको यह बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने टीआरएस के नेतृत्व पर भी जोरदार कटाक्ष किया उन्होंने टीआरएस को आधे हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में केसीआर के दिन अब गिनती के बचे हैं, जिसका अर्थ है कि भाजपा सत्ता संभालने के लिए तैयार है। उन्होंने एकत्रित भीड़ से कहा, “केसीआर की पार्टी का चुनाव चिन्ह एक कार है। वह कार भद्राचलम तक तो जाती है, लेकिन राम मंदिर तक नहीं पहुंचती, क्योंकि उस कार का स्टीयरिंग औवेसी के हाथ में है।”