newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: हावड़ा में शाहनवाज हुसैन पर फेंके गए पत्थर, BJP नेता ने TMC पर लगाया आरोप

West Bengal Elections 2021: भाजपा नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वीडियो में शाहनवाज हुसैन कह रहे है कि इन पत्थर को हम फूल बना देंगे। साथ ही ममता सरकार पर जमकर निशाना साध रहे है।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। इस बीच मंगलवार रात को बंगाल के हावड़ा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) पर पत्थर फेंके गए। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी। साथ ही शहनवाज हुसैन ने एक वीडियो भी शेयर किया है। आपको बता दें कि बंगाल में कुल 8 चरणों में वोटिंग होनी हैं। तीन चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। और चौथे चरण के लिए 10 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।


शाहनवाज हुसैन ने दावा किया है कि बंगाल के हावड़ा में उनकी सभा के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तरफ पत्थर फेंके। उन्होंने सभा के दौरान पुलिस की तैनाती नहीं होने का भी दावा किया। भाजपा नेता ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को दो पत्थर दिखा रहे हैं और कथित घटना के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। वीडियो में शाहनवाज हुसैन कह रहे है कि इन पत्थर को हम फूल बना देंगे। साथ ही ममता सरकार पर जमकर निशाना साध रहे है।

शाहनवाज ने बताया कि वह सुरक्षित हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना के संबंध में पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की है।