newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने कर डाली बड़ी भविष्यवाणी और दी चेतावनी

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है। लगभग सभी राजनीतिक दल बैनर-पोस्टर के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके अलावा लगभग सभी पार्टियों जिसमें भाजपा, कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियां शामिल है सभी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है।

नई दिल्ली। जल्द ही विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) होने हैं ऐसे में सभी पार्टियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है। इन चुनावों में सत्ता की कुर्सी लपकने के लिए हर दल जनता के लिए लुभावने वादे कर रहा है। रैली और प्रचार अभियान का दौर भी शुरू हो चुका है। तो वहीं अब इस बीच भाजपा (BJP) नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बड़ा दावा किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की जीत को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार भारी जीत के बाद सत्ता में वापस लौटेगी।

subramanian swamy

शुक्रवार (17 दिसंबर) को ट्विटर पर किए गए अपने ट्वीट में राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा, “मेरे हाल के मथुरा क्षेत्रों के दौरे में अन्य क्षेत्रों के कुछ वीएचएस सदस्यों ने मुझसे 2022 के यूपी चुनावों के लिए अपने अनुमानों के बारे में बात की। वीएचएस का अनुमान है कि योगी आदित्यनाथ 2017 में बीजेपी को उतनी ही बड़ी जीत दिलाएंगे, यानी 300+-। लेकिन उन लोगों से सावधान रहें जो क्रेडिट हथियाने की कोशिश करेंगे।”


अपने इस ट्वीट में सुब्रमण्यम स्वामी ने उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार की वापसी की तो बात कही लेकिन क्रेडिट हथियाने वालों को चेतावनी भी दे डाली। हालांकि, देखा जाए तो क्रेडिट हड़पने की बात करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी खुद कई ऐसी उपलब्धियों का श्रेय लेने के लिए जाने जाते हैं, जिनमें उनकी कोई भूमिका ही नहीं रही।

Yogi

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान छिड़ गया है। लगभग सभी राजनीतिक दल बैनर-पोस्टर के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इसके अलावा लगभग सभी पार्टियों जिसमें भाजपा, कांग्रेस, सपा जैसी पार्टियां शामिल है सभी ने अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतार दिया है।