newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Varanasi Visit: आज दोपहर 2 दिन की यात्रा पर वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी, अपने संसदीय क्षेत्र को देंगे ये सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी पहुंचने का भी कार्यक्रम है। गुजरात के सूरत से पीएम मोदी सीधे दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। मोदी का ये वाराणसी दौरा कल यानी 18 दिसंबर तक का है। इन दो दिन में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।

वाराणसी। पीएम नरेंद्र मोदी का आज वाराणसी पहुंचने का भी कार्यक्रम है। गुजरात के सूरत से पीएम मोदी सीधे दोपहर करीब 3 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। मोदी का ये वाराणसी दौरा कल यानी 18 दिसंबर तक का है। इन दो दिन में पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। वाराणसी पहुंचने के बाद आज ही पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मोदी पीएम आवास, पीएम स्वनिधि और पीएम उज्ज्वला जैसी योजनाओं के लाभार्थियों से बात भी करेंगे। इसके बाद शाम 5.15 बजे मोदी नमो घाट पहुंचेंगे। यहां काशी तमिल संगमम-2023 का वो उद्घाटन करने वाले हैं। काशी तमिल संगमम के कार्यक्रम स्थल से मोदी कन्याकुमारी से वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे।

पीएम मोदी 18 दिसंबर को स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी 18 दिसंबर को उमराहा में बने स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन करने वाले हैं। यहां वो श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे। फिर पीएम मोदी सेवापुरी जाएंगे और वहां विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे। काशी सांसद खेल प्रतियोगित 2023 में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों के खेल देखेंगे और विजेताओं से मिलेंगे। इस दौरान भी मोदी कई सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। पीएम मोदी अपने इस बार के वाराणसी दौरे में 19150 करोड़ के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। इनमें 10900 करोड़ की लागत से बना न्यू पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से न्यू भाऊपुर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर भी है। इसके अलावा बलिया-गाजीपुर रेल दोहरीकरण, इंदारा-दोहरीघाट रेल आमान परिवर्तन समेत कई योजनाएं हैं।

modi vande bharat express

पीएम कल यानी 18 दिसंबर को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, दोहरीघाट-मऊ मेमू ट्रेन और लंबी दूरी की मालगाड़ी की एक जोड़ी को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वाराणसी लोकोमोटिव वर्क्स में बने 10000वें रेल इंजन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके अलावा 370 करोड़ से ज्यादा की लागत वाले दो आरओबी, 20 सड़कों का चौड़ीकरण, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में आवासीय भवन का भी उद्घाटन करेंगे। तमाम और प्रोजेक्ट्स का भी मोदी शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इनमें पुलिसकर्मियों का आवास, स्मार्ट बस शेल्टर और 132 किलोवाट के सबस्टेशन का काम भी शामिल है।