newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Survey: यूपी और गोवा में ‘खिलेगा कमल’, सर्वे ने बताया जनता का मूड; बाकी राज्यों में भाजपा के ऐसे होंगे आंकड़े

Survey : बेशक, लखीमपुर हिंसा के सहारे कांग्रेस समेत अन्य दल अपनी बंजर हो चुकी सियासी जमीन को उपजाऊ करने की कोशिश कर रही हो, लेकिन चुनाव से पहले जारी किए गए ये सर्वे कुछ और ही बयां कर रहे हैं।

नई दिल्ली। चंद महीनों बाद पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बजने वाले हैं। इन चुनावी राज्यों में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम सियासी दलों की सक्रियता अपने चरम पर है। बेशक चुनाव में कुछ ही माह शेष रह रहे हों, लेकिन सियासी दलों के हावभाव देखकर ऐसा लगता है कि जैसे कल ही चुनाव होने हैं। खैर, ये तो रहे सियासी दलों के मिजाज, लेकिन अगर यहां के जनता-जनार्दन के सियासी मिजाज की बात करें, तो इन राज्यों में फिर से बीजेपी की वापसी होती दिखाई दे रही है। वहीं, अन्य दल अपने वजूद को महफूज रखने की जद्दोजहद में ही मसरूफ नजर आ रहे हैं। चलिए, अब आगे तफसील से जानते हैं कि चुनावी चश्मे से किस सूबे के क्या सूरत-ए-हाल हैं।

उत्तर प्रदेश

बेशक, लखीमपुर हिंसा के सहारे कांग्रेस समेत अन्य दल अपनी बंजर हो चुकी सियासी जमीन को उपजाऊ करने की कोशिश कर रही हो, लेकिन चुनाव से पहले जारी किए गए ये सर्वे कुछ और ही बयां कर रहे हैं। एबीपी सी वोटर के मुताबिक कहीं से भी कांग्रेस या किसी अन्य दलों की वापसी होती दिखाई नहीं दे रही है। एबीपी सी वोटर के मुताबिक प्रदेश में एक बार फिर कलम खिलता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी के पक्ष में जहां 41 फीसद वोट जाने की बात कही गई है, तो वहीं सपा के खाते में 31 फीसद, बसपा के खाते में 15 फीसद और कांग्रेस की समझिए नौका ही डूबती दिख रही है। कांग्रेस के पक्ष में महज 6 फीसद वोट जाने की ही बात कही गई है।

abp c votore

 

एबीपी सी वोटर द्ववारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक यह साफ जाहिर होता है कि बेशक कांग्रेस समेत अन्य दल हर मसले को लेकर बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं, लेकिन आगामी चुनाव में इसका उन्हें कोई फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा है।

bjp

विदित है कि लखीमपुर हिंसा के बाद जिस तरह कांग्रेस समेत अन्य दलों ने अपनी सक्रियता प्रदेश में दिखा कर बीजेपी के विरोध में माहौल बनाने की कोशिश की है, उसका कुछ खास फायदा मिलता हुआ नहीं दिख रहा है। अब ऐसे में किस दल की क्या स्थिति होती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। आइए, आगे पंजाब की बात करते हैं, जहां पिछले कुछ दिनों से सियासी बवाल अपने चरम पर है।

 पंजाब
विगत कुछ दिनों से पंजाब में जिस तरह सियासी बवाल का सिलसिला जारी है, उसका सीधा फायदा आम आदमी पार्टी उठाती नजर आ रही है। एबीपी सी वोटर के मुताबिक, आप के खाते में 36 फीसद वोट जाती नजर आ रही है, तो वहीं सियासी बवाल से जूझ रही कांग्रेस के खाते में 32 फीसद, अकाली दल के खाते में 22 फीसद, बीजेपी के खाते में 4 फीसद और अन्य के खाते में सिर्फ 4 फीसद वोट ही जाती दिख रही है।

aap

इससे साफ जाहिर होता है कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जो भी हो रहा है, उससे बीजेपी या अकाली दल को तो नहीं, लेकिन आम आदमी पार्टी को जरूर फायदा हो रहा है। खैर, अब आगे क्या कुछ होता है। यह तो फिलहाल आने वाले चुनाव में ही पता चलेगा।

गोवा

एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, गोवा में एक बार फिर कमल खिलता नजर आ रहा है। बीजेपी के खाते में आगामी चुनाव में 24 से 28 सीटें जाती हुई नजर आती है। कांग्रेस के खाते में सिर्फ 1 से 5 सीटें जाने की संभावना है।

bjp and bjp

आम आदमी पार्टी के खाते में 3 से 8 सीटें जा सकती हैं। इस तरह से देखे तो एक बार फिर प्रदेश में कमल खिलने की पूरी संभावना है।

मणिपुर  

एबीपी सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, मणिपुर में भी बीजेपी की सरकार बनने की पूरी संभावना है। बीजेपी को 21 से 15 सीटें मिल सकती है। कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिलने की संभावना है। एनपीएफ को 4 से 8 सीटें मिलने की पूरी संभावना है। वहीं, अन्य के खाते में 1 से 5 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

bjp will win in manipur

इस तरह से देखें तो अधिकांश सूबों में फिर बीजेपी की जीत का डंका ही बजता नजर आ रहा है। अब ऐसे में आगे चलकर ये आंकड़े कहां तक चरितार्थ होने में सफल रहते हैं। यह तो फिलहाल चुनाव मुकम्मल होने के बाद ही तय हो पाएगा। वहीं, प्रदेश के तमाम सियासी सूरमा आम जनता को रिझाने की दिशा में अभी से एक्टिव नजर आ रहे हैं।