newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट को कौन बेहतर तरीके से निपटता? मोदी या राहुल में से किसपर है लोगों को भरोसा? सर्वे में आया सामने

Modi Second Term Survey: इस सर्वे में लोगों से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। दरअसल सवाल कोरोना संकट को बेहतर संभालने से था। जिसके विकल्प में पीएम मोदी और राहुल गांधी थे?

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता में आए 7 साल पूरे हो चुके हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल को दो साल पूरे हो चुके हैं। वैसे दूसरा कार्यकाल कोरोना संकट की भेंट चढ़ा है। हालांकि इस आपदा में भी लोगों का मानना है कि, मोदी सरकार ने बेहतर तरीके से प्रबंधन किया है। गौरतलब है कि, इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी के अभूतपूर्व संकट से जूझ रहा है। ऐसे में एक सर्वे में सवाल किया गया कि, आखिर कोरोना संकट के बीच नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा वैक्सीन को लेकर के लिए किए गए इंतजाम से संतुष्ट हैं कि नहीं? ऐसे में लोगों ने जो जवाब दिए हैं वो बेहद चौंकाने वाले हैं। दरअसल देश में कोरोना संकट जिस तरह से फैला है, उससे निपटना बहुत बड़ी चुनौती की तरह है। इस बीच निजी चैनल एबीपी न्यूज-सी वोटर ने मोदी 2.0 सरकार के 2 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार के कामकाज, पीएम मोदी की लोकप्रियता, कोरोना संकट से सरकार के निपटने जैसे सवालों को लेकर सर्वे किया है।

PM Narendra Modi

वैक्सीन का इंतजाम ठीक है?

एबीपी न्यूज-सी वोटर के सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि मोदी सरकार के द्वारा किए गए वैक्सीन के इंतजाम से ठीक है? इस सवाल पर ज्यादातर लोगों ने हां में जवाब दिया। बता दें कि सर्वे में इस सवाल के जवाब में 51 प्रतिशत शहरी प्रतिभागियों और 45 प्रतिशत ग्रामीण लोग मोदी सरकार की वैक्सीन व्यवस्था से संतुष्ट हैं। 45 प्रतिशत ग्रामीण लोगों का कहना है कि, हां, मोदी सरकार ने वैक्सीन का ठीक से इंतजाम किया है। वहीं शहरों में 29 प्रतिशत को लगता है कि वैक्सीन का इंतजाम ठीक नहीं है। बता दें कि इंतजाम से संतुष्ट ना रहने वालों में गांवों में यह आंकड़ा 37 प्रतिशत है। इस सवाल के जवाब में 17 प्रतिशत शहरी लोगों ने कहा कि, इसपर कुछ कह नहीं सकते।

कोरोना संकट कौन बेहतर संभालता

इस सर्वे में लोगों से एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। दरअसल सवाल कोरोना संकट को बेहतर संभालने से था। जिसके विकल्प में पीएम मोदी और राहुल गांधी थे? इस सवाल के जवाब में 66 प्रतिशत शहरी और 62 प्रतिशत ग्रामीण लोगों का मानना है कि मोदी ही इस संकट को बेहतर संभाल रहे हैं। वहीं 20 प्रतिशत शहरी और 23 प्रतिशत ग्रामीण लोगों का मानना रहा कि  इस कोरोना संकट को राहुल गांधी बेहतर ढंग से संभालते। इस सर्वे से साफ है कि लोगों का विश्वास अभी भी मोदी सरकार पर बना हुआ है।