newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand IAS Transfer: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार ने किया 24 आईएएस और 1 पीसीएस का तबादला, देखिए पूरी लिस्ट

नैनीताल, अल्मोड़ा और हरिद्वार के डीएम भी बदले हैं। हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्बयाल बने हैं। वहीं, वंदना को नैनीताल और विनीत तोमर को अल्मोड़ा का डीएम बनाया गया है।

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर का तबादला किया। इन तबादलों के बाद अब विनय शंकर पांडेय सीएम के सचिव हो गए हैं। उनको निवेश आयुक्त और एमएसएमई विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई है। वरिष्ठ आईएएस राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद ले लिया गया है। अब मनीषा पंवार को मौजूदा पदों के साथ राजस्व परिषद का अध्यक्ष और पुनर्गठन का जिम्मा सौंपा गया है। सरकार ने नैनीताल, अल्मोड़ा और हरिद्वार के डीएम भी बदले हैं। हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्बयाल बनाए गए हैं। वहीं, वंदना को नैनीताल और विनीत तोमर को अल्मोड़ा का नया डीएम बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त का पद मिला है।

uttarakhand transfer 1

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु को प्रमुख सचिव शहरी विकास के पद पर भेजा गया है। आर. मीनाक्षी सुंदरम से वित्त सचिव की जिम्मेदारी ले ली गई है। उनको नियोजन बाह्य सहायित परियोजनाओं का जिम्मा सौंपा गया है। नीतीश कुमार झा से पेयजल विभाग लेकर सचिव ग्राम्य विकास का पद दिया गया है। पेयजल विभाग के सचिव अब अरविंद सिंह ह्यांकी होंगे।

uttarakhand transfer 2

आईएएस सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन और डॉ. पंकज कुमार पांडेय को मौजूदा के साथ अब महानिदेशक खनन का जिम्मा भी सौंपा गया है। संदीप तिवारी एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम बनाए गए हैं। वहीं, पीसीएस अफसर अरविंद कुमार पांडेय को अब मानवाधिकार आयोग के सचिव पद पर भेजा गया है।

uttarakhand transfer 3