newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chaturvedi: राज्यसभा से निलंबित किए जाने से बौखलाई प्रियंका चतुर्वेदी, संसद TV के शो को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

Priyanka Chaturvedi: दरअसल राज्यसभा से निलंबन के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा कदम उठाते हुए संसद टीवी के एंकर पद से भी इस्तीफा दे दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है।

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो चुका है। संसद के दोनों सदनों में हर दिन हंगामा देखने को भी मिल रहा है। विपक्षी दलों के हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ रहा है। वहीं सोमवार को राज्यसभा में हंगामा और उपद्रव करने वाले 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। आपको बता दें कि, इन सभी 12 सांसदों को 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के लिए निलंबित किया गया था। इतना ही नहीं विपक्षी दलों ने राज्यसभा के 12 विपक्षी सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग करते हुए संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया। बताते चले कि, शीतकालीन सत्र से निलंबित किए गए सांसदों में एक शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी भी शामिल हैं। वहीं राज्यसभा से निलंबित किए जाने पर अब प्रियंका चतुर्वेदी की बौखलाहट देखने को मिली है।

दरअसल राज्यसभा से निलंबन के बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बड़ा कदम उठाते हुए संसद टीवी के एंकर पद से भी इस्तीफा दे दिया है। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को एक चिट्ठी लिखकर इसकी जानकारी दी है।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने त्याग पत्र में लिखा कि, बहुत दुख के साथ में संसद टीवी के शो ‘मेरी कहानी’ के एंकर पद से इस्तीफा दे रही हूं। शिवसेना सांसद ने यह भी लिखा कि मैं ऐसी जगह किसी भी पद पर रहने को तैयार नहीं हूं जहां मेरे प्राथमिक अधिकार को ही छीना जा रहा है।

Rajya Sabha

निलंबित सदस्य सैयद नसीर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा और कांग्रेस के राजमणि पटेल, प्रियंका चतुवेर्दी, शिवसेना के अनिल देसाई, माकपा के एलाराम करीम, के बिनॉय विश्वम भाकपा, डोला सेन और तृणमूल की शांता छेत्री है।