newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suvendu Adhikari: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के बंगले में CID की छापेमारी

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के घर पर CID के अधिकारियों ने रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी। बुधवार को भी इसी मामले पर सीआईडी (CID) शुभेंदु के घर पहुंची थी। हालांकि उस दौरान शुभेंदु अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के घर पर CID के अधिकारियों ने रेड मारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, तीन साल पहले शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी। बुधवार को भी इसी मामले पर सीआईडी (CID) शुभेंदु के घर पहुंची थी। हालांकि उस दौरान शुभेंदु अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे।

Suvendu Adhikari

बता दें, बीते दिनों शुभेंदु अधिकारी के मृत बॉडीगार्ड (शुभाब्रत) की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले पर छानबीन शुरू की है। करीब तीन साल पहले संदिग्ध हालत में शुभेंदु के बॉडीगार्ड की मौत हो गई थी। हाल ही में शुभाब्रत की पत्नी सुपर्णा चक्रवर्ती ने पति की संदिग्ध मौत के मामले में आवाज उठाते हुए मामले की दौबारा जांच की मांग की साथ ही सुपर्णा चक्रवर्ती ने IPC की धारा 302 और 120 के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी

cbi

खुद को मार ली थी गोली

13 अक्टूबर 2018 को बॉडीगार्ड शुभब्रत ने पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपने किराए के घर पर कथित रूप से खुद को गोली मार ली थी। जिसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कोलकाता के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन घटना के अगले दिन उन्होंने दम तोड़ दिया था। उस वक्त शुभेंदु अधिकारी राज्य के परिवहन मंत्री थे। इस घटना को इतना समय बीत जाने के बाद अब बॉडीगार्ड की पत्नी ने पति की मौत के लिए शुभेंदु अधिकारी को जिम्मेदार बता रही है।

राजनीति से प्रेरित है केस- शुभेंदु अधिकारी

इस मामले पर पहले ही शुभेंदु अधिकारी प्रतिक्रिया दे चुके हैं उन्होंने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया था। शुभेंदु का कहना है कि केस का निपटारा दो साल पहले ही हो चुका है। इस मामले की दोबारा जांच उन्हें डराने के लिए की जा रही है।