newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED And Income Tax Raids: पश्चिम बंगाल के अलावा 3 और राज्यों में ईडी और इनकम टैक्स की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों जगह मारे छापे

दिल्ली के शराब घोटाले में आप के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ईडी और इनकम टैक्स ने आज ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। पश्चिंम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में दोनों सरकारी एजेंसियों ने दर्जनों जगह सुबह से छापे मारने की कार्रवाई शुरू की।

नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में आप के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के एक दिन बाद ईडी और इनकम टैक्स ने आज ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। एक तरफ पश्चिम बंगाल के खाद्य और आपूर्ति मंत्री रथीन घोष के घर और 12 अन्य ठिकानों पर नगर पालिका घोटाले के सिलसिले में ईडी ने छापा मारा। वहीं, ईडी ने कर्नाटक के शिवमोगा में डीसीसी बैंक के चेयरमैन मंजूनाथ गौड़ा के यहां भी छापा मारा है। शिवमोगा में मंजूनाथ के 3 आवास पर छापेमारी की गई। मंजूनाथ गौड़ा अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष भी हैं। उधर, इनकम टैक्स विभाग ने तमिलनाडु और तेलंगाना में छापे मारे हैं।

इनकम टैक्स के छापों की बात करें, तो उसने तमिलनाडु में डीएमके के सांसद एस. जगतरक्षकन के परिसरों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक जगतरक्षकन के 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स के अफसरों ने छापे मारे। एकॉर्ड डिस्टिलर्स एंड ब्रूअर्स प्राइवेट लिमिटेड पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा। वहीं, तेलंगाना में इनकम टैक्स ने सत्तारूढ़ बीआरएस के विधायक मंगती गोपीनाथ के हैदराबाद में कुकटपल्ली इलाके स्थित आवास और दफ्तर समेत तमाम जगह छापेमारी की है। इनकम टैक्स की कई टीमें इन छापों में आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाने का काम कर रही हैं।

ईडी और इनकम टैक्स के इन ताबड़तोड़ छापों से सियासत के गरमाने के आसार हैं। ईडी ने बुधवार को दिल्ली शराब घोटाले में आप के सांसद संजय सिंह के घर पर छापा मारा था। 10 घंटे तक छापे और पूछताछ के बाद देर शाम संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह की गिरफ्तारी को विपक्षी दलों ने सियासी बदले की कार्रवाई करार दिया है। ऐसे में आज जो ईडी और इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं, उसे भी विपक्षी दल मुद्दा बनाकर मोदी सरकार पर निशाना साधने के तौर पर जरूर देख रहे होंगे। वहीं, बीजेपी का कहना है कि ये सियासी मामला नहीं, बल्कि अपराध रोकने के लिए किया जा रहा है।