newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस को लेकर फैल रही इन 5 अफवाहों का सच आपको जरूर जानना चाहिए

क्या शराब पीने से कोरोना भाग जाएगा? क्या मैं मास्क लगाऊं? क्या मैं मोमोज खाने छोड़ दूं, इत्यादि। लेकिन सही मायनों में कोरोना के लक्षण क्या हैं इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी है। चलिए आपको बताते हैं ऐसे पांच तरीके जिनसे आप कोरोना के लक्षण पहचान सकते हैं और उससे सावधानियां बरत सकते हैं। 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस को लेकर भारत के अंदर भय का माहौल है। किसी को जरा सी भी खासी जुकाम होने पर उसको कोरोना के प्रभाव का शक होने लगता है। लोगों के दिमाग में तमाम सवाल चल रहे हैं जैसे क्या यह सांस लेने से भी फैल रहा है? क्या शराब पीने से कोरोना भाग जाएगा? क्या मैं मास्क लगाऊं? क्या मैं मोमोज खाने छोड़ दूं, इत्यादि। कुछ ऐसी ही अफवाहें लोगों के बीच फैल रही हैं जिनकी सच्चाई आपको जानना बेहद ही जरूरी है।

corona Outbreak

क्या सांस लेने-छोड़ने से फैलता है कोरोनावायरस ?

नहीं अबतक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। लेकिन थूक और छींक से कोरोनावायरस इधर से उधर होता है। अगर बोलते समय मुंह से थूक के ड्रॉपलेट भी अगर आप तक पहुंच जाते हैं तो खतरा बढ़ सकता है। मगर सिर्फ बोलते समय ही नहीं, अगर बीमार व्यक्ति का थूक इन चीजों पर गिरता है और आप ‌इन्हें छू लेते हैं तो भी वायरस फैलने का खतरा है। इसलिए हाथ अच्छे से धोते रहें और अपने आस-पास सफाई का ध्यान रखें।

RML Hospital corona virus

मुझे कोरोना नहीं है, क्या फिर भी मुझे मास्क लगाना चाहिए ?

अगर आप स्वस्थ हैं तो आपको मास्क की जरूरत नहीं है। हां अगर आप किसी कोरोनावायरस से ग्रस्त व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं, तो बेशक आपको मास्क पहनना होगा। वहीं, जिन लोगों को बुखार, कफ या सांस में तकलीफ की शिकायत है, उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तुरंत ही डॉक्टर के पास जाना चाहिए।

क्या शराब से भाग जायेगा कोरोनावायरस?

सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई पोस्ट देखें होंगे। लेकिन यह सच नहीं है। WHO ने ऐल्कॉहॉल वाले हैंड वॉश से हाथ धोने की सलाह जरूर दी थी, लेकिन ऐल्कॉहॉल पीने की नहीं।

Coronavirus china

क्या परफ्यूम स्प्रे या क्लोरिन स्प्रे यूज करने से मर जाएगा कोरोना?

ऐसा करना कोरोना के वायरस को नहीं मारेगा। बल्कि इसके विपरीत इससे आपकी आंखों और मुंह को नुकसान हो सकता है। दोनों में किटाणु मारने की क्षमता होती है लेकिन कोरोना नहीं मार सकते।

गाय के गोबर और गोमूत्र से क्या इसका इलाज संभव है ?

कोरोना वायरस के इलाज की दवा अब तक नहीं बनी है। गाय के गोबर व गोमूत्र से कोई असर नहीं होगा।
ये वो पांच सवाल और जवाब थे जो कोरोनावायरस के बारे में आपको जरूर जानने चाहिए। कोरोना एक क्यूरेबल डिजीज है अगर सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान हो सके।