newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

V. Senthil Balaji Arrested: ईडी ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को किया गिरफ्तार, डीएमके ने साधा निशाना तो बीजेपी का पलटवार

डीएमके की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बालाजी से ईडी के अफसरों ने छापेमारी के दौरान दुर्व्यवहार किया। ईडी जब वी. सेंथिल बालाजी को ओमानदुरार हॉस्पिटल लेकर पहुंची, तो वहां गाड़ी में तमिलनाडु के बिजली मंत्री फफक-फफक कर रोते देखे गए। वो सीट पर लेटे दिखाई दिए।

चेन्नई। तमिलनाडु की डीएमके सरकार में बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके घर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। सेंथिल बालाजी को मंगलवार देर रात ईडी ने गिरफ्तार किया। ईडी के हत्थे चढ़ते ही सेंथिल बालाजी की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद ईडी के अफसर बालाजी को लेकर चेन्नई के ओमानदुरार हॉस्पिटल गए। फिलहाल बताया जा रहा है कि वी. सेंथिल बालाजी को आईसीयू में रखा गया है। डीएमके की तरफ से आरोप लगाया गया है कि बालाजी से ईडी के अफसरों ने छापेमारी के दौरान दुर्व्यवहार किया। जिसकी वजह से सेंथिल बालाजी बेहोश हो गए। ईडी की तरफ से इस आरोप पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ईडी जब वी. सेंथिल बालाजी को ओमानदुरार हॉस्पिटल लेकर पहुंची, तो वहां गाड़ी में तमिलनाडु के बिजली मंत्री फफक-फफक कर रोते देखे गए। वो सीट पर लेटे दिखाई दिए। एक हाथ से सीने को दायीं तरफ से पकड़े और दूसरे हाथ से अपनी आंखों को बंद करते बालाजी दिखे। बालाजी को हॉस्पिटल में दाखिल कराए जाने के बाद आज सुबह से यहां किसी हंगामे को रोकने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। वी. सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी से तमिलनाडु में सत्तारूढ़ डीएमके और विपक्षी बीजेपी के बीच सियासी जंग और तेज होने के आसार हैं।

बीजेपी ने सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी का छापा पड़ने के बाद ही डीएमके चीफ और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन पर निशाना साध दिया था। बीजेपी के सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने स्टालिन का एक पुराना बयान ट्विटर पर शेयर किया। अप्रैल 2016 में स्टालिन कहते दिखे थे कि सेंथिल बालाजी लूट, भ्रष्टाचार, अगवा करने, जमीन पर कब्जे के दोषी हैं। उस वक्त तमिलनाडु में नेता विपक्ष रहे स्टालिन ने वोटरों से वादा भी किया था कि सरकार बनने पर सेंथिल बालाजी को वो जेल भेजेंगे। अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि अब स्टालिन और अन्य दलों के नेता सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी का विरोध कर दोहरा चरित्र क्यों दिखा रहे हैं।