newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rinku Sharma Murder Case: रिंकू शर्मा की हत्या पर किए विवादित ट्वीट को लेकर तंजिला अनीस ने बिना शर्त मांगी माफी

Tanjila Anees: तंजिला ने अपने ट्वीट(Tweet) में रिंकू शर्मा(Rinku Sharma) को लेकर लिखा था कि, “बजरंग दल का कार्यकर्ता। इतना काफी है।” वहीं लोगों का आरोप है कि तंजिला ने अपने ट्वीट में रिंकू शर्मा की हत्या का उपहास उड़ाया है।

नई दिल्ली। दिल्ली में रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर बीते दिनों गाना ऐप (Ganna App) को बायकॉट करने की मांग ट्विटर पर खूब ट्रेंड पर रही। दरअसल गाना ऐप की एक महिला कर्मचारी रही तंजिला अनीस पर आरोप था कि उन्होंने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर अपने एक ट्वीट में मजाक उड़ाया। तंजिला ने अपने ट्वीट में रिंकू शर्मा को लेकर लिखा था कि, “बजरंग दल का कार्यकर्ता। इतना काफी है।” इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने गाना ऐप को बायकॉट करने की मांग कर दी और देखते ही देखते ट्विटर पर #BoycottGaana ट्रेंड होने लगा। बाद में गाना ऐप को अपनी तरफ से सफाई देनी पड़ी। सफाई देने के अलावा गाना ऐप ने तंजिला अनीस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें अपनी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

Tanjila Anees

बता दें कि नौैकरी गंवाने और सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना के बाद अब तंजीला अनीस ने ट्विटर पर एक नोट शेयर कर बिना शर्त माफी मांगी है। तंजीला ने अपने नोट में लिखा है कि, “मैं एक भारतीय हूं, और मेरे द्वारा हाल ही में किए गए ट्वीट से अगर जाने अनजाने में किसी को तकलीफ पहुंची हो तो मैं बिना किसी शर्त के माफी मांगती हूं।”

tanjila anis sorry note

तंजीला ने रिंकू शर्मा की हत्या को लेकर लिखा कि,  मेरे ट्वीट का मकसद किसी की भी धार्मिक भावनाओं को दुख पहुंचाना नहीं था। तंजीला ने लोगों को विश्वास दिलाया कि उनके ऐसे ट्वीट जिनसे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हों, उन्हें डिलीट कर अपने अकाउंट को भी डी-एक्टिवेट कर देंगी।

Gaana Tanjila Anees

सोशल मीडिया पर तंजीला अनीस को लेकर दिए जा रहे प्रतिक्रिया को लेकर उन्होंने माफीनामे में लिखा कि, “मैं अपनी नौकरी खो चुकी हूं, और इस देश की बेटी होने के नाते मुझे थोड़ी प्राइवेसी चाहिए।”

गाना App ने क्या कहा था?

वहीं इससे पहले गाना की तरफ से एक ट्वीट में सफाई देते हुए कहा गया कि, “गाना भारत के सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान करता है। गाना में हाल ही में शामिल हुए एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट हमारे मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।” गाना ने अपने ट्वीट में बताया कि, “अब हमारी कंपनी के साथ वह कर्मचारी नहीं है।”