newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Road Accident: यूपी में दो बड़े सड़क हादसे, 3 पुलिसकर्मियों सहित 8 लोगों ने गंवाई जान

एक हादसा रामपुर जिले के टांडा इलाके में हुआ। देर रात हुए हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। कार का ड्राइवर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक एक कार में 6 लोग जा रहे थे। ये सभी मुरादाबाद के जयंतीपुर के अपने घर लौट रहे थे।

लखनऊ। यूपी में बीती रात दो सड़क हादसों में 8 लोगों की जान चली गई। मृतकों में 3 पुलिसकर्मी भी हैं। एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है। एक हादसा रामपुर जिले के टांडा इलाके में हुआ। देर रात हुए हादसे में 5 लोगों की जान चली गई। कार का ड्राइवर इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ है। टांडा के एसडीएम राजेश कुमार के मुताबिक एक कार में 6 लोग जा रहे थे। ये सभी उत्तराखंड के सुलतानपुर पट्टी में एक शादी समारोह से मुरादाबाद के जयंतीपुर के अपने घर लौट रहे थे। सीकरमपुर चौराहे के पास कोहरे की वजह से कार ड्राइवर को स्पीड ब्रेकर नहीं दिखा। ऐसे में तेज गति से चल रही कार पलट गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों ने जान गंवा दी।

टांडा थाने की पुलिस के मुताबिक रात 10 बजे हुए हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार में सवार सभी लोगों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल भेजा गया। जहां 5 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। ड्राइवर का इलाज चल रहा है।

दूसरा बड़ा हादसा उन्नाव जिले में हुआ। यहां पुलिस के पीआरवी वाहन पर एक ट्रक पलट गया। इससे पीआरवी में बैठे सभी पुलिसकर्मी दब गए। क्रेन मंगाकर पुलिस ने ट्रक को पीआरवी के ऊपर से हटाया। एसपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक इस हादसे में पीआरवी सवार 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला कॉन्सटेबल भी हैं। एसपी के मुताबिक पीआरवी वाहन सफीपुर कोतवाली इलाके के करौंदी से सफीपुर की ओर जा रही थी और ट्रक उन्नाव की तरफ से तेज रफ्तार में सफीपुर जा रहा है। तेज रफ्तार होने की वजह से ही ट्रक ड्राइवर ने उस पर नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हो गया।