newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CM Yogi Uttarakhand Visit: गुरु को याद कर CM योगी के आंखों से छलके आंसू, अपनी ही पार्टी को लेकर कह दी ऐसी बात

CM Yogi Uttarakhand Visit: सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि अगर मैं दूसरी मर्तबा लगातार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्रभी की कुर्सी पर विराजमान होने में सफल रहा हूं, तो इसका पूरा श्रेय बीजेपी और यूपी की जनता को जाता है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अनवरत प्रदेश के विकास हेतु मार्ग क प्रशस्त करने की कोशिश में जुटी हुई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे के तहत उत्तराखंड अपने पैतृक गांव पंचूर पहुंचे। यहां उन्हेंने अपने गुरुओं से भेंट की। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्थित अपने गुरु महंत अवैद्दनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ। जिसने आज पूरे देश का ध्यान एक बार फिर से सीएम योगी की ओर आकृष्ट किया है। दरअसल, 28 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचें सीएम योगी ने जब जनसभा को संबोधित किया, तो वे अपने गुरु को याद कर भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू तक छलक आए। जिसके बाद उन्हें सुन रहे लोग भी गमजदा नजर आए, लेकिन इस दौरान अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से सीएम योगी के उत्साह को अपने चरम पर बनाए रखने की पूरी कोशिश की थी। उधर, सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महंत अवेद्यनाथ की प्रेरणा से ही वर्ष 1997-98 में ही कॉलेज की स्थापना की गई थी। सीएम योगी ने कहा कि उनके गुरु को हमेशा ही लचर होती शिक्षा व्यवस्था की चिंता रहती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने उपरोक्त विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। सीएम योगी ने कहा कि वे अपने गुरु महंत अवेद्दनाथ को उनके अंतिम समय में वे यहां लाना चाहते थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य सही नहीं हो पाने के कारण वे उन्हें नहीं ले पाए थे। योगी ने कहा कि साल 2005 में यहां डिग्री कॉलेज में सुचारू रूप से पढ़ाई की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब यहां अतिशीघ्र की विज्ञान संकाय की पढ़ाई का आरंभ भी किया जाएगा। इस बीच उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

सीएम योगी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि अगर मैं दूसरी मर्तबा लगातार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्रभी की कुर्सी पर विराजमान होने में सफल रहा हूं, तो इसका पूरा श्रेय बीजेपी और यूपी की जनता को जाता है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अनवरत प्रदेश के विकास हेतु मार्ग क प्रशस्त करने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके अलावा उन्होंने लगातार जारी रोजगार की तलाश में शहरों की जा रहे युवाओं पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में प्रदेश में ही युवाओं के रोजगार हेतु कदम उठाए जाएंगे, ताकि उन्हें अपने प्रदेश में ही रोजगार प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अनवरत उक्त दिशा में काम कर रही है।

CM Yogi

ध्यान रहे कि यूपी की राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब  बीजेपी दूसरी मर्तबा प्रदेश में अपनी सरकार बना पाने में सफल रही है, और पार्टी का कोई नेता दूसरी मर्तबा लगातार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान होने में सफल रहा है। ध्यान रहे कि बीते दिनों में जब यूपी का चुनावी नतीजों की घोषणा हुई थी. तब इसे लेकर सियासी गलियारों में खूब  चर्चा हुई थी। बता दें कि 28 साल बाद सीएम योगी आपने पैतृक गांव पहुंचे हैं। ध्यान रहे कि अपने पिता के निधन वे अपने गांव नहीं पहुंच पाए थे। आज वे 28 साल बाद अपने गांव पहुंचे हुए हैं। माना जा रहा है कि आज रात अपने घर पर ही बताएंगे। बहरहाल, अब आगे उनका कौन सा कार्यकर्म रहता है और किन मसलों वे अनपी राय जाहिर करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।