newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Bangladesh Visit: बंग्लादेश पहुंचे पीएम मोदी के खादी ‘मुजीब जैकेट्स’ पर क्यों है सबकी नजर, जानिए क्या है खास?

PM Modi Bangladesh Visit: बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुररहमान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मुजीब जैकेट’ पहन रखी थी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह गम भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हमें शेख मुजीबुररहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का अवसर मिला।

नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी यहां बंग्लादेश की 50वीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। इसी क्रम में कोरोना के प्रसार की शुरुआत के बाद से ये उनका पहला दौरा अपने पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश का है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी का ‘मुजीब जैकेट’ पहना हुआ है।

Narendra Modi Bangladesh

यहां ढाका पहुंचे पीएम मोदी की अगुवानी करने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पहुंची। पीएम मोदी को यहां गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बांग्लादेश पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री अपने शेड्यूल के मुताबिक सबसे पहले ढाका में सावर में शहीद स्मारक पहुंचे। वहां उन्होंने एक पौधारोपण किया। वहीं शहीद स्मारक में पीएम मोदी ने विजिटर्स बुक में संदेश लिखकर अपने हस्ताक्षर किए।

Narendra Modi Bangladesh Mujib Jacket

वहीं बंग्लादेश की 50वीं स्थापना दिवस के कार्यक्रम में नेशनल परेड स्क्वायर में शामिल पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया। यहां उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान को साल 2020 का गांधी शांति पुरस्कार से नवाजा। उन्हें बांग्लादेश का राष्ट्रपिता कहा जाता है। रहमान की छोटी बेटी शेख रेहाना ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पीएम ने मुक्ति युद्ध में शामिल जवानों को नमन किया।

Narendra Modi Bangladesh

इस दौरान बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुररहमान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आए प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मुजीब जैकेट’ पहन रखी थी। उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह गम भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि हमें शेख मुजीबुररहमान को गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित करने का अवसर मिला।

पीएम मोदी के खादी ‘मुजीब जैकेट्स’ पर क्यों है सबकी नजर, जानिए- क्या कुछ है स्पेशल

Narendra Modi Bangladesh

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान भारतीय उच्चायोग में अधिकारी बांग्लादेश के फादर ऑफ नेशन शेख मुजीबुर रहमान के सम्मान में उनके सिगनेचर परिधान को पहने नजर आए। खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने ढाका में भारतीय उच्चायोग को 100 ऐसे कस्टम-डिजाइन किए गए ‘मुजीब जैकेट्स’ की आपूर्ति की है।

MUJIB JACKETS

मुजीब जैकेट बांग्लादेश में एक बेहद लोकप्रिय पहनावा है। पुरानी पीढ़ी के लिए, यह उनके महान नेता की विचारधारा का प्रतीक है, जबकि यह बांग्लादेश के युवाओं के लिए एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है। मुजीब जैकेट में छह बटन, निचले आधे हिस्से पर दो जेब और बाईं ओर एक फ्रंट पॉकेट के साथ डिजाइन किया जाता है।