newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tejashwi Yadav Marriage: अपनी दुल्हनिया को लेकर घर पहुंचे तेजस्वी, राबड़ी ने यूं किया छोटी बहू का स्वागत

Tejashwi Yadav Marriage: दरअसल, तेजस्वी ने ईसाई लड़की रेचल आईरिस से शादी की है। रेचल उनकी बचपन की दोस्त थीं, लेकिन देखते ही देखते ये दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गया दोनों को पता ही नहीं गया। 

नई दिल्ली। कल तक सियासी मसलों को लेकर सुर्खियों में छाए रहने वाले लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव आज कल अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वैसे तो इससे पहले उनके बड़े भैया तेजप्रताप यादव भी परिणय सूत्र में बंधे थे, लेकिन उस वक्त उनकी उतनी चर्चा नहीं हुई थी, जितनी की तेजस्वी की शादी की हो रही है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपने परिवार के लीग से बाहर जाकर शादी की है। जिसे लेकर पहले तो काफी विवाद होता नजर आया था, लेकिन खबरों की मानें तो अब विवाद का सिलसिला खत्म हो चुका है। परिवार वाले इस शादी को राजी खुशी स्वीकार कर चुके हैं।

tejasvi 2

दरअसल, तेजस्वी ने ईसाई लड़की रेचल आईरिस से शादी की है। रेचल उनकी बचपन की दोस्त थीं, लेकिन देखते ही देखते ये दोस्ती कब प्यार में तब्दील हो गई, दोनों को पता ही नहीं चला, लेकिन जब दोनों के सिर पर प्यार का खुमार अपने चरम पर पहुंचा तो इन्होंने तमाम आलोचनाओं और रिवाजों को दरकिनार करते हुए हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के होने का फैसला किया। अब रेचल तेजस्वी से शादी करने के बाद राजश्री बन चुकी हैं। दोनों के परिवार वाले भी इस शादी से खुश बताए जा रहे हैं।

tejasvi 1

इसी कड़ी में बीते दिनों तेजस्वी अपने दल्हनिया को लेकर पटना स्थित अपने आवास पर पहुंचे। वहां पहुंचते ही राजद कार्यकर्ताओं समेत उनके शुभचिंतकों ने दोनों का जोरदार स्वागत किया। घर पहुंचने के बाद राबड़ी देवी ने दोनों की स्वागत किया है। राबड़ी ने अपनी बहू की आरती भी उतारी और दोनों को खुशगवार जीवन जीने का आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। इस  बीच  रेचल से राजश्री बनीं तेजस्वी की दुल्हन ने उन्हें भात भी खिलाया। वहीं, तेजस्वी ने अपने सभी शुभचिंतकों समेत पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए रिसेप्शन करने का ऐलान किया है, ताकि अपनी शादी की खुशी को वो अन्य लोगों के संग साझा कर सकें।

तेजस्वी ने कहा कि यादव परिवार बहुत बड़ा है और यह हमारे जिंदगी का सबसे खुशगवार पल है, लिहाजा हम इसे अपने दोस्तों और शुभचिंतकों के साथ साझा करना चाहेंगे। इसके लिए उन्होंने दो तीन दिनों में रिसेप्शन आयोजित करने का ऐलान किया है, जिसमें कई लोगों के शामिल होने की चर्चाएं हैं। वहीं, तेजस्वी के परिवारों वाले रेचल को काफी मिलनसार बता रहे हैं। इस मौके पर रेचल ने किचन में जाकर परिवार के सदस्यों के लिए खाना भी बनाया। फिलहाल नई बहू के आने से घर में रौनक है। सभी तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार पटना पहुंचने के बाद मीडिया से मुखातिब होने के दौरान भी किया। पिछले कुछ दिनों से सियासत की दुनिया से अलहदा चल रहे तेजस्वी ने कहा कि कुछ दिनों बाद वह महंगाई, बेरोजगार समेत अन्य मसलों को लेकर सरकार के खिलाफ सक्रिय होंगे।