newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर कांग्रेस में छिड़ी जंग, सुरजेवाला ने PM मोदी को घेरा तो पार्टी के सांसद ने कहा- पंजाब पर…

रवनीत बिट्टू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पंजाब में आतंकवाद के दौर में सिख, हिंदू और पुलिस के 35000 लोग मारे गए। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार की सच्ची कहानी दिखाई गई, उसी तरह पंजाब के उस अंधेरे युग पर भी फिल्म बनाई जानी चाहिए।

नई दिल्ली। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म ने इतिहास को छिपाने और तोड़ने-मरोड़ने वालों को जोर का झटका तो दिया ही है, कश्मीरी पंडितों को उनके हाल पर छोड़ देने वाली कांग्रेस में भी विरोधी सुरों के बीच फिल्म की तारीफ की आवाजें तेज हो रही हैं। कल यूपी कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान और महाराष्ट्र की सरकारों से ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग की थी। आज लुधियाना से कांग्रेस के लोकसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने फिल्म की जमकर तारीफ करते हुए ट्वीट्स किए हैं। बिट्टू ने फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी, डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री और कलाकारों से मिलकर उन्हें बधाई देने का फैसला किया है। साथ ही उनसे पंजाब में आतंकवाद पर फिल्म बनाने की गुजारिश भी की है।

रवनीत बिट्टू ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पंजाब में आतंकवाद के दौर में सिख, हिंदू और पुलिस के 35000 लोग मारे गए। उन्होंने लिखा है कि जिस तरह कश्मीर फाइल्स में कश्मीरी हिंदुओं पर हुए अत्याचार की सच्ची कहानी दिखाई गई, उसी तरह पंजाब के उस अंधेरे युग पर भी फिल्म बनाई जानी चाहिए। बिट्टू ने आरोप लगाया है कि साहित्य और सिनेमा में अब तक पंजाब में आतंकवाद से जंग लड़ने वालों को बिल्कुल नहीं दिखाया गया और आतंकियों और उनके सहयोगियों की तारीफ की गई। कांग्रेस सांसद ने लिखा है कि पंजाब में आतंकवाद से झुलसे परिवारों का सच भी अब सामने लाने की जरूरत है।

बता दें कि कल ही कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस फिल्म की तारीफ करने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था। सुरजेवाला ने कांग्रेस का पुराना राग अलापते हुए कहा था कि बीजेपी का पितृ संगठन यानी RSS ने आजादी के आंदोलन में कुछ नहीं किया और हमेशा गांधीजी का विरोध करते और अंग्रेजों का साथ देते रहे, लेकिन अब रवनीत बिट्टू के बयान से ये साफ हो गया है कि कांग्रेस में भी मोदी ने जो कहा, उसके समर्थन में नेता सामने आ रहे हैं।