newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Camp On I.N.D.I.A: लालू यादव के एक बयान से नीतीश कुमार के कैंप में तनाव!, जानिए क्या है ये मसला

बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार के कैंप में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान ने तनाव पैदा कर दिया है। नीतीश के कैंप में लालू यादव के बयान पर नेता चर्चा कर रहे हैं। मामला विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का है। अब देखना ये है कि लालू के बयान में कितनी हकीकत है।

पटना। बिहार के सीएम और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार के कैंप में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के एक बयान ने तनाव पैदा कर दिया है। नीतीश के कैंप में लालू यादव के बयान पर नेता चर्चा कर रहे हैं। मामला विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A का है। हुआ ये है कि जब नीतीश कुमार ने देशभर में घूम-घूमकर विपक्षी दलों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एकजुट करना शुरू किया, तो चर्चा ये चल रही थी कि विपक्षी दलों के गठबंधन में नीतीश कुमार की बड़ी भूमिका होगी। जेडीयू के नेताओं ने तो ये तक कहना शुरू कर दिया था कि नीतीश कुमार पीएम फेस हैं। हालांकि, नीतीश ने पीएम पद की इच्छा न होने की बात खुद कही। इसके बाद चर्चा ये चली कि नीतीश कुमार को विपक्षी गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है। अब इसी चर्चा पर लालू यादव ने अपने बयान से एक तरह पानी फेर दिया है।

lalu yadav

लालू ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा कि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में कई संयोजक बनाए जा सकते हैं। आरजेडी सुप्रीमो के इसी बयान से अब नीतीश के जेडीयू में तनाव का माहौल बनता दिख रहा है। जेडीयू के एक नेता ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि एक से ज्यादा संयोजक बनाने का खास मतलब नहीं है। जेडीयू के इस बड़े नेता ने अखबार से कहा कि राज्यों के हिसाब से एक संयोजक होना ठीक है। इस नेता ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि एक से ज्यादा संयोजक बनाना अच्छा विचार नहीं है और हम नहीं जानते कि लालू यादव इस अहम मामले में किस तरह ये बात कर रहे हैं। जेडीयू नेता ने ये भी कहा कि लालू यादव को अंदाजा हो गया होगा कि विपक्षी गठबंधन की मुंबई में होने वाली अगली बैठक में क्या हो सकता है। लगता है कि कांग्रेस किसी राष्ट्रीय संयोजक के लिए तैयार नहीं है।

nitish kumar bihar cm

विपक्षी गठबंधन के नेताओं की अब 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में बैठक होने वाली है। बेंगलुरु में बीते दिनों हुई बैठक में गठबंधन के नेताओं ने नाम तय किया था। अब सबकी नजर इस पर है कि मुंबई में होने वाली बैठक में नीतीश कुमार को संयोजक का जिम्मा देने का फैसला होता है, या जैसा लालू यादव ने कहा तो विपक्ष अपने गठबंधन के लिए कई संयोजक बनाता है।