newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jammu Kashmir : श्रीनगर में पुलिस बल पर हुआ आतंकवादी हमला, 1 पुलिसकर्मी और 1 नागरिक घायल

Jammu Kashmir : जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस दल पर हमला (Terrorist attack) कर दिया।

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) जिले में रविवार को आतंकवादियों ने एक चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस दल पर हमला (Terrorist attack) कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गया। जिसके बाद आतंकवादियों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी की गई है। दरअसल, आतंकवादियों ने पुलिस के एक गश्ती दल पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।

jammu

मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर के हवल इलाके में रविवार सुबह 12 बजे के करीब आतंकवादियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया। इससे पहले की पुलिस के जवान संभलते, आतंकवादी इस घटना को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गया। हालांकि इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और सर्च अभियान शुरु कर दिया।

वहीं, घायल पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। घायल कांस्टेबल की पहचान फारूक अहमद के रूप में हुई है। आतंकवादियों की गोली उनके पैर में लगी है।