newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mohali: जिस बॉयफ्रेंड को आरोपी छात्रा भेजती थी वीडियो, अब पुलिस ने किया लड़के को शिमला से गिरफ्तार

यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन में छात्राओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। यूनिवर्सिटी इस पूरे मामले में डिफेंसिव है। जिसे लेकर छात्राओं का आक्रोश अब विरोध प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के एमएमएस लीक होने के मामले में पंजाब पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी छात्रा पर आरोप है कि उसने अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली करीबन 60 से 80 छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो बनाकर अपने बॉयफ्रेंड को भेजा था। हालांकि, पंजाब पुलिस के मुताबिक, आरोपी छात्रा के मोबाइल फोन की तहकीकात किए जाने के बाद किसी का वीडियो सामने नहीं आया है। सिर्फ और सिर्फ आरोपी छात्रा का वीडियो ही है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी छात्रा के मोबाइल फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। अब इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इस पूरे मामले को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन में छात्राओं का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।

दरअसल, छात्राओं का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है। यूनिवर्सिटी इस पूरे मामले में डिफेंसिव है। जिसे लेकर छात्राओं का आक्रोश अब विरोध प्रदर्शन के रूप में देखने को मिल रहा है। आक्रोशित छात्राएं पुलिस-प्रशासन समेत यूनिवर्सिटी से मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बता दें कि आरोपी छात्रा भी यूनिवर्सिटी में ही एमबीए कर रही है। उधर, छात्राओं के बढ़ते आक्रोश के मद्देनजर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दो दिनों के अवकास का ऐलान कर दिया है। पुलिस लगातार छात्र- छात्राओं को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनका आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

बहरहाल, अब इस पूरे मामले में गिरफ्तार हुए आरोपी छात्रा के बॉयफ्रेंड से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। बता दें कि इस वीडियो को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने मांग की है। बता दें कि पहले खबर ये भी आई थी इस पूरे मामले के बाद कथित तौर पर 8 छात्राओं आत्महत्या की कोशिश की थी, जिनमें से कुछ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने बाद में बयान जारी कर इस पूरी खबर को महज अफवाह बताया था। उधर, अब इस पूरे मामले में सियासी नुमाइंदों की एंट्री के बाद अब यह सियासी रंग में घुलता जा रहा है। बता दें कि  बीजेपी पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो चुकी है। अब ऐसी स्थिति में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है।