newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukhtar Ansari : भारी सुरक्षाबल के साथ मुख्तार का शव लेकर गाजीपुर रवाना हुआ काफिला, कल किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

Mukhtar Ansari : काफिले में 2 एंबुलेंस, 2 वज्र वाहन, पुलिस की कई अन्य गाड़ियों समेत कुल 26 वाहन शामिल हैं। यह काफिला चित्रकूट, कौशांबी, भदोही होते हुए देर रात गाजीपुर पहुंचेगा।

नई दिल्ली। माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर स्थित उसके पैतृक आवास ले जाया जा रहा है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक, मुख्तार का शव लेकर निकले काफिले में 2 एंबुलेंस, 2 वज्र वाहन, पुलिस की कई अन्य गाड़ियों समेत कुल 26 वाहन शामिल हैं। यह काफिला चित्रकूट, कौशांबी, भदोही होते हुए देर रात गाजीपुर पहुंचेगा। इसके बाद शनिवार सुबह नमाज के बाद गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद शव बेटे उमर अंसारी को सौंपा गया।

इससे पहले मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है। मुख्तार की मौत को लेकर परिजनों और विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों के बाद इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। इस मामले में एक महीने के अंदर रिपोर्ट जमा करानी होगी। इस मामले की जांच के लिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासन को मुख्तार अंसारी के इलाज से लेकर तमाम जानकारियां तीन दिन में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट देनी होगी।

मुख्तार की मौत के बाद योगी सरकार ने गाजीपुर-मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई गई। आज जुमे की नमाज के दौरान संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों पर फोर्स तैनात की गई। सोशल मीडिया में विशेष निगरानी की जा रही है। बता दें कि मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे दो बार उम्रकैद हो चुकी थी। उसके खिलाफ 65 से अधिक मामले लंबित थे।