
नई दिल्ली। सदियों की तपस्या और हजारों रामभक्तों के बलिदान के बाद आज आखिरकार वो क्षण आ ही गया जिसका सबको बेसब्री से इंतजार था. भगवान रामलला आखिरकार अपने महल, राम मंदिर में विराजमान हो गए हैं. उनकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है, हालांकि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पहले ही आ चुकी हैं, लेकिन ये तस्वीरें प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार सामने आई है. प्रभु श्री राम लला का चेहरा इनमें बड़ा ही मनोभावन लग रहा है।
आप भी वीडियो में देखिए प्रभु श्री राम का चेहरा..
भव्य राम मंदिर का उद्घाटन समारोह और रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त में हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में शुभ मुहुर्त के अनुसार मंदिर के गर्भगृह में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया। पंडित लक्ष्मीकांत माथुर और गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने प्राण-प्रतिष्ठा के लिए वैदिक अनुष्ठान किए और वर्षों बाद रामलला को उनके मूल निवास पर स्थापित किया गया।
#WATCH अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर से राम लला की प्रतिमा की पहली झलक।#RamMandirPranPrathistha pic.twitter.com/aVIaDDdlqM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 22, 2024
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश भर से गणमान्य लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे. प्रतिष्ठा समारोह मंदिर के गर्भगृह के अंदर केवल पांच व्यक्तियों के साथ हुआ, जिनमें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल थे। प्रधान मंत्री मोदी ने अभिषेक से पहले ग्यारह दिवसीय ध्यान का पालन किया था और अपने हाथों में प्रसाद और क्षत्र लेकर मंदिर पहुंचे थे।
मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है
राम मंदिर के गर्भगृह में श्यामल रंग से सुसज्जित भगवान राम की 51 इंच की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह मूर्ति भगवान राम को पांच साल की उम्र में उनके बाल रूप में दर्शाती है। मूर्ति का वजन 200 किलोग्राम है। प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा की सभी रस्में पूरी विधि-विधान से पूरी कीं।