newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्कूटर लेकर पहुंचा वकील, जानिए क्या है पूरा मामला

Rajasthan: सामने आया वीडियो कोटा के एमबीएस अस्पताल का है। बीते दिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया। इस वायरल वीडियो में एक वकील स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहा था।

कोटा। राजस्थान के कोटा के एमबीएस अस्पताल में उस वक्त लोग हैरत में पड़ गए, जब एक वकील को उन्होंने बच्चे समेत स्कूटी से लिफ्ट में जाते देखा। दरअसल, वकील मनोज जैन के बेटे को चोट लगी थी। मनोज उसे लेकर डॉक्टर दिखाने एमबीएस अस्पताल गए थे। यहां कुछ ऐसा हुआ कि बेटे की दिक्कत मनोज जैन को बर्दाश्त नहीं हुई। नतीजे में उन्होंने बेटे को बिठाए हुए ही अस्पताल के लिफ्ट में अपनी स्कूटी घुसा दी। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

Rajasthan

क्या है पूरा मामला…

बता दें कि सामने आया वीडियो कोटा के एमबीएस अस्पताल का है। बीते दिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया। इस वायरल वीडियो में एक वकील स्कूटी चलाते हुए नजर आ रहा था। वहीं, शख्स के पीछे उसका बेटा बैठा हुआ है जिसके पैर में फ्रैक्चर नजर आ रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही हर कोई हैरान रह गया था। सबके मन में यही सवाल उठ रहा था कि आखिर शक्स अस्पताल के अंदर स्कूटी क्यों चला रहा है। अब वीडियो सामने आने के बाद इस मामले की पूरी सच्चाई सामने आ गई है।

Rajasthan

बताया जा रहा है कि स्कूटी चली रहे वकील का बेटा अस्पताल में भर्ती था। बेटे के पैर में फ्रैक्चर था और उसे बेटे के घर लेकर जाना था। बेटे को तीसरी मंजिल से नीचे लेकर जाने के लिए व्हील चेयर नहीं थी। ऐसे में वकील अपना स्कूटर लिफ्ट से तीसरी मंजिल में लेकर पहुंचा और वहां से बेटे को नीचे लेकर आया।

जब इस घटना जो वीडियो वायरल हुआ तो एमबीएस अस्पताल के कर्मचारी भौचक्के रह गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची तो अस्पताल के उप अधीक्षक कर्नेश गोयल ये कहकर पल्ला झाड़ने लगे कि अंदर किसी तरह का भी वाहन लेकर आना मना है। गलतफहमी की वजह से ये घटना घटित हुई है। हालांकि अस्पताल में व्हीलचेयर कम मात्रा में हैं इस बात पर अस्पताल के उप अधीक्षक ने हामी भरी है। अब इस मामले से ये भी साफ हो गया है कि राजस्थान में व्हील चेयर जैसी सामान्य सी चिकित्सा व्यवस्था भी मिलनी कितनी मुश्किल है।