newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Noori Puts Rahul Gandhi In Trouble: कुत्ते का नाम नूरी रखकर नई मुश्किल में राहुल गांधी!, ओवैसी की पार्टी के नेता ने कोर्ट में घसीटा

कुत्ते का नाम नूरी रखने पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में केस कराने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान हैं। खबर पढ़कर जानिए कि आखिर फरहान को कुत्ते का नाम नूरी रखे जाने से क्यों दिक्कत हुई है।

प्रयागराज। कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपने नए कुत्ते की वजह से मुश्किल में आते दिख रहे हैं। राहुल गांधी ने बीते दिनों एक कुत्ता पाला और उसे अपनी मां सोनिया गांधी को गिफ्ट किया। इस कुत्ते का नाम राहुल गांधी ने नूरी रखा है और कुत्ते के इसी नाम की वजह से अब उनके खिलाफ प्रयागराज में केस कराया गया है। कुत्ते का नाम नूरी रखने पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रयागराज में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में केस कराने वाले असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान हैं। फरहान ने राहुल गांधी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में अब फरहान को 8 नवंबर को बयान दर्ज कराना है। अर्जी में एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि विश्वसनीय सूत्रों और अखबारों से पता चला कि राहुल गांधी ने दिल्ली में 10 जनपथ आवास पर अपनी मां सोनिया गांधी को 4 अक्टूबर के दिन एक कुत्ता गिफ्ट किया। उस दिन एनीमल डे था।

mohammed farhaan
कुत्ते के नाम पर राहुल गांधी को ओवैसी की पार्टी के नेता मोहम्मद फरहान ने कोर्ट में घसीटा है।

फरहान ने कोर्ट में कहा है कि राहुल गांधी ने सोनिया को जो कुत्ता गिफ्ट किया, उसका नाम नूरी बताया गया है। राहुल गांधी ने खुद अपने फेसबुक और यूट्यूब पर ये नाम पोस्ट किया। फरहान ने कोर्ट से कहा है कि कुत्ते का नाम नूरी रखे जाने से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। नूरी नाम उनके धर्म इस्लाम और खासकर पैगंबर मोहम्मद से संबंधित है। राहुल गांधी पर केस करते हुए फरहान का कहना है कि अल्लाह ने एक आयत में कहा है कि कद जाआ कुम मिनाल्लाही नूर। एक जगह किताबुम मुबीन भी बताया गया है। फरहान के मुताबिक इसका अर्थ है कि अल्लाह ने फरमाया कि आपके पास एक नूर है। ये नूर शब्द पैगंबर मोहम्मद की शख्सियत को बताता है। फरहान के मुताबिक कुरान शरीफ में नूर शब्द 42 बार आया है। नूर का पर्यायवाची ही नूरी है। हदीस में कहा गया है कि अव्वलओ मा खल कल्लाहु नूरी। यानी अल्लाह ने सबसे पहले मेरे नूर को पैदा किया। फरहान के मुताबिक कुरान में नूरी शब्द का भी जिक्र है। कई बुजुर्गों के नाम में भी नूरी शब्द है।

rahul and noori
राहुल गांधी ने अपने इस नए कुत्ते का नाम नूरी रखा और विवाद में घिर गए।

राहुल गांधी ने जब कुत्ते का नाम नूरी रखने की जानकारी दी थी, तब फरहान ने वीडियो जारी कर इसे निंदनीय बताया था। फरहान का कहना था कि कुत्ते का जिस तरह राहुल गांधी ने नूरी नाम रखा है, वो मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान है। फरहान ने तब कहा था कि कुत्ते का नाम नूरी रखने से साफ है कि गांधी परिवार मुस्लिम बेटियों और समाज की कितनी इज्जत करता है। सुनिए फरहान का वो बयान।