newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी तत्कालीन इंस्पेक्टर के घर पर चला बुलडोजर

Uttar Pradesh: बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में बने इस घर का नक्शा लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA से पास नहीं करवाया गया था। जिसके बाद योगी सरकार ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार (Yogi Govt) के सत्ता पर दोबारा काबिज होने के साथ ही बुलडोजर भी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहा है। एक के बाद एक आरोपियों के खिलाफ बाबा का बुलडोजर चलता जा रहा है। आलम ये है कि योगी सरकार के एक्शन से घबराए अपराधी खुद थाने में जाकर सरेंडर कर रहे है। इसी क्रम में अब योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर अब यूपी के गोरखपुर में चला है। इस बार योगी सरकार ने मनीष गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह पर शिकंजा कसते हुए बलडोजर चलाया है। आरोपी इंस्पेक्टर के लखनऊ स्थित तीन मंजिला इमरात पर बुलडोजर चलाया गया है।

CM Yogi

बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के चिनहट इलाके में बने इस घर का नक्शा लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA से पास नहीं करवाया गया था। जिसके बाद योगी सरकार ने शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की।

गोरखपुर के चर्चित मनीष गुप्ता हत्याकांड में आरोपी इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह इस समय जेल में बंद है और उसे बर्खास्त भी कर दिया गया था। लखनऊ के चिनहट इलाके में करीब नौ सौ स्क्वायर फीट के क्षेत्र में बने इस तीन मंजिला मकान की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। हालांकि, रसूख का इस्तेमाल कर बिना नक्शा पास करवाकर बनवाए गए इस मकान पर योगी सरकार का बुलडोजर ध्वस्तीकरण में लगा है। इस घर में कुछ किरायेदार भी रह रहे थे।