newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP: केंद्रीय मंत्रिपरिषद की मीटिंग खत्म, 4 घंटे चली बैठक, PM मोदी सहित ये दिग्गज नेता हुए शामिल

बीजेपी भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी ने जीत का खाका तैयार कर लिया है। विपक्षियों को आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे हार का स्वाद चखाया जा सकता है, जिसे लेकर बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक चिंतन-मंथन का सिलसिला जारी है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी से लेकर कांग्रेस जीत का खाका तैयार करने की कवायद शुरू हो चुकी है। विपक्ष की ओर से जहां लोकसभा चुनाव के लिहाज से बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है। पहले जहां राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई, तो वहीं अब अगली बैठक बेंगलुरु में बुलाई गई है। बता दें कि पहले यह शिमला में प्रस्तावित थी, लेकिन बाद में कुछ सियासी कारणों की वजह से उसे रद कर बेंगलुरु में किए जाने का फैसला किया गया। बहरहाल, अब विपक्ष की ओर से आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव के लिहाज से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन महाराष्ट्र में अजित पवार के बगावती तेवर ने विपक्षी एकता पर पानी फेर दिया है। बीते रविवार को अजित पवार सहित एनसीपी के 9 नेता शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अब एनसीपी अपने वजूद को बचाने की जद्दोजहद से जूझ रही है।

bjp congress flag

 

ध्यान दें कि बीते दिनों पटना में विपक्षी एकता की बैठक में सुप्रिया सुले भी शामिल हुईं थीं। वहीं अब अजित पवार के इस कदम के बाद यकीनन विपक्षी एकता को झटका तो लगा ही है, लेकिन सियासी प्रेक्षकों का दावा है कि आगामी दिनों में महाराष्ट्र जैसी ही स्थिति बिहार में भी देखने को मिलेगी। आज इस संदर्भ में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी बड़ा दावा कर दिया है। तो इस तरह से लोकसभा चुनाव के लिहाज से विपक्षियों की मौजूदा स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है। चलिए अब सत्तापक्ष यानी की बीजेपी की मौजूदा स्थिति के बारे में बात करते हैं।

बता दें कि बीजेपी भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी ने जीत का खाका तैयार कर लिया है। विपक्षियों को आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे हार का स्वाद चखाया जा सकता है, जिसे लेकर बूथ स्तर से लेकर केंद्रीय स्तर तक चिंतन-मंथन का सिलसिला जारी है। आज इसी संदर्भ में प्रगति मैदान स्थित कनवेंशन सेंटर में नेताओं की बैठक बुलाई गई है। जिसमें अनुराग ठाकुर सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्य़क्षता में बैठक संपन्न हुई। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव सहित मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल को लेकर विस्तापूर्वक मंत्रणा हुई है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ने खुद सभी मंत्रियों के कामकाज की रिपोर्ट कार्ड मांगी है, जिसमें उनके कारगुजारी का मूल्यांकन कर उनके लिए आगे का मार्ग का प्रशस्त किया जाएगा। हालांकि, अभी तक कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है कि किसी मंत्री पद से विभूषित किया जाएगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, लेकिन सियासी गलियारों में गहमागहमी तेज हो चुकी है। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सियासी परिदृश्य कैसा रहता है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।