newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सरेआम उड़ाई बदमाशों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां, सांसद के दफ्तर बंदूक का नोक पर लूट लिए 50 हजार रूपए, मामला दर्ज

Punjab: वहीं, आरोपी लव ने दफ्तर में मौजूद सांसद को खौफजदा करने के लिए गोली तक चला दी थी, जिसके बाद वहां 50 हजार की नकदी और एप्पल आईडी लूट ले गए। आरोपियों की पहचान जोगेंदर और लव के रूप में हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने पर अमादा बदमाशों ने इस बार अमृतसर से सांसद गुरजीत सिंह औजला को अपने कहर का शिकार बनाया है। बदमाशों सरेआम सासंद के दफ्तर में घुसकर 50 हजार रूपए नकद और एप्पल आईडी कार्ड लूट ले गए। सरेआम इस वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान गुमटाला निवासी जोगिंदर सिंह और उसके बेटे लव के रूप में हुई है। बता दें कि बदमाशों ने बंदूक की नोक पर इस वारदात को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले की जानकारी दफ्तर में मौजूद सौरव शर्मा नाम के शख्स ने दी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर चुका है। प्रत्यक्षदर्शी सौरव के मुताबिक, आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सांसद पर गोली तक तान दी थी।

वहीं, आरोपी लव ने दफ्तर में मौजूद सांसद को खौफजदा करने के लिए गोली तक चला दी थी, जिसके बाद वहां 50 हजार की नकदी और एप्पल आईडी लूट ले गए। आरोपियों की पहचान जोगेंदर और लव के रूप में हुई है। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद तफ्तीश का सिलसिला शुरू कर दिया है। पुलिस ने हादसे के शिकार हुए सांसद को आश्वस्त किया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निकट भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। लेकिन पुलिस की कार्यशैली से साफ जाहिर होता है कि ऐसे मामलों की गंभीरता प्रशासन द्वारा गंभीरता नहीं बरती जा रही है। अगर होती है, तो आज ऐसे मामले सामने न आए होते।

जी हां…वो इसलिए…क्योंकि इभी कुछ दिनों पहले ही सांसद औजला के विक्टोरिया ऐनक्लेव स्थित ऑफिस में चोरी हुई थी। एकाउंट का काम संभालने वाले मस्सा सिंह ने बताया कि चोर ऑफिस में लगे एसी, पंखे, बाथरुम में लगी महंगे नलकों और सबमर्सिबल पंप आदि को चुरा ले गए थे। पुलिस ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया था, लेकिन नतीजा क्या हुआ है। ये आप सब खुद ही देख सकते हैं। खैर, अब इस पूरे मामले क संज्ञान में लेने के बाद पुलिस आगे क्या कुछ कार्रवाई करती है और आगे चलकर ऐसे मामलों पर इन कार्रवाईयों का कितना गंभीर असर पड़ता है। यह देखना अहम होगा।