newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: प्रिंसिपल ने 8 वीं के छात्र की डंडे से मार-मारकर तोड़ दी दोनों पैर की हड्डी, पिटाई की वजह जानकर खौल उठेगा आपका खून

UP: पूरी घटना शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडेट गांव स्थित जय जवान इंटर कॉलेज की है। यहां मुंडेट गांव का रहने वाला देवल 8वीं कक्षा का छात्र है। परिवार वालों का कहना है कि बीते काफी दिनों से वो काफी बीमार था। बच्चे की प्लेटलेट्स काफी गिर गई थी जिसके बाद उसका अस्पताल में भी इलाज कराया गया था।

नई दिल्ली। गुरु का हर व्यक्ति के जीवन में खास स्थान होता है। वो गुरु ही है जो एक हमें जीवन का सही अर्थ समझाता है। गुरु का ज्ञान न हो तो जीवन दिशाहीन हो जाता है। वो कहते हैं न कि जिसके जीवन में ज्ञान नहीं उसका जीवन किसी पशु से कम नहीं होता। यही वजह है कि शिक्षा का महत्व काफी बड़ा होता है। गुरु को तो भगवान से भी बढ़ा दर्जा दिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश के शामली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने गुरु के नाम को बदनाम करने का काम किया है।

teachers eligibility test

यहां, शामली में हैवान बने एक शिक्षक ने 8वीं के छात्र को डंडे से इस कदर पीटा की उसके दोनों पैरों की हड्डी ही टूट गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जय जवान जय किसान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने उनके बेटे को बुरी तरह से पीटा। बच्चे की पिटाई की वजह ये थी वो महज 5 मिनट स्कूल देरी से पहुंचा था। इस मामले में डीएम ने एसडीएम, सीओ और डीआरएएस की टीम गठित कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।

पिछले दिनों काफी बीमार था बच्चा

बता दें पूरी घटना शामली जिले के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मुंडेट गांव स्थित जय जवान इंटर कॉलेज की है। यहां मुंडेट गांव का रहने वाला देवल 8वीं कक्षा का छात्र है। परिवार वालों का कहना है कि बीते काफी दिनों से वो काफी बीमार था। बच्चे की प्लेटलेट्स काफी गिर गई थी जिसके बाद उसका अस्पताल में भी इलाज कराया गया था। परिवार वालों का कहना है कि जब बच्चा थोड़ा ठीक हुआ तो वो पिता के साथ स्कूल गया। अगले दिन जब बच्चा स्कूल पहुंचा तो वो पांच मिनट लेट था। लेट होने की वजह से प्रधानाचार्य सुधीर कुमार राणा ने उसे ग्राउंड पर ही रोक लिया और डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी।

जब बच्चे ने घर पहुंचकर ये बात बताई तो वो लोग स्कूल पहुंचे। लेकिन हद तो तब हो गई जब शिकायl सुनने की बजाय उल्टे उन पर ही बरस पड़े। बच्चे के परिजनों का आरोप है कि प्रधानाचार्य ने उन्हें धमकाया जिसके बाद वो घर लौट आए। खैर अब मामले में आगे प्रधानाचार्य पर जो भी एक्शन लिया जाए लेकिन इस तरह के मामले एक गुरु के मान पर दाग लगाने का काम कर रहे हैं।