newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे PM मोदी, बोले- उनके नेतृत्व से भारत को हुआ बहुत लाभ

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: ​​इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई दिग्गज नेता नजर आएं। अटल समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उनके नेतृत्व की सराहना की।

नई दिल्ली। आज 16 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि है। इस मौके पर सुबह-सुबह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए अटल समाधि स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला समेत कई दिग्गज नेता नजर आएं। अटल समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि देने से पहले पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट कर अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया और उनके नेतृत्व की सराहना की।

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary

अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर क्या लिखा पीएम मोदी ने

पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने लिखा, “मैं अपने भारत देश के 140 करोड़ की आवाम के साथ मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। उनके (अटल बिहारी वाजपेयी) नेतृत्व ने भारत को काफी लाभ पहुंचाया। वाजपेयी जी के नेतृत्व ने देश की प्रगति को बढ़ावा दिया और कई क्षेत्रों में इसे 21वीं सदी में ले जाने में अहम भूर्मिका निभाई।”

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करती राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू।

अटल स्मारक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़। 

पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करने ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अर्पित की पुष्पांजलि। 

अटल जी लोगों के दिलों में राज करते थे। कई पीढ़ियों ने उनसे प्रेरणा ली- अनुराग ठाकुर

राजनीति के शिखर पुरुष रहे अटल जी- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शिंह शेखावत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में सत्ता में आने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न प्राप्तकर्ता अटल जी को लेकर एक बड़ा ऐलान किया था। इसी ऐलान के तहत अब हर साल 25 दिसंबर को उनके (अटल जी) जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।