newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haridwar: हर की पौड़ी पर हुक्का पार्टी करने वाले पर्यटकों पर केस दर्ज, वायरल हो रहा Video

Har Ki Paidi: 7 जुलाई को कुछ लोग द्वारा हर की पौड़ी पर बैठकर हुक्का पीया गया था। इस मामले में अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छह पर्यटकों की गिरफ्तारी की है। एसपी सिटी ने आगे कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया है और वह इस मामले की जांच कर रही है।

नई दिल्ली। हरिद्वार स्थित हर की पौड़ी पर पर्यटकों द्वारा हुक्का पीने की घटना सामने आई थी जिसके बाद इस मामले में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 पर्यटकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन गिरफ्तार पर्यटकों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है। बता दें, हरिद्वार की एसपी सिटी ने मामले की जानकारी देते हुए ये कहा कि 7 जुलाई को कुछ लोग द्वारा हर की पौड़ी पर बैठकर हुक्का पीया गया था। इस मामले में अब पुलिस ने कार्यवाही करते हुए छह पर्यटकों की गिरफ्तारी की है। एसपी सिटी ने आगे कहा कि पुलिस ने केस दर्ज किया है और वह इस मामले की जांच कर रही है।

हुक्का पी रहे पर्यटकों की स्थानीय लोगों ने की पिटाई

कुछ रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि हुक्का पी रहे युवकों को पुलिस को सौंपने से पहले स्थानीय लोगों द्वारा इनकी जमकर पिटाई भी की गई। हरिद्वार सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेश शाह ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा, ‘हमने आईपीसी की धाराओं के तहत इन बिगड़ैल पर्यटकों को गिरफ्तार किया है।’

पहले भी पर्यटकों ने किया हंगामा

दो दिन पहले भी दिल्ली से आए दो पर्यटकों द्वारा हर की पौड़ी पर जन्मदिन की पार्टी के दौरान जमकर हंगामा किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई कर ये संदेश देना चाहती है कि इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।

शिमला में पर्यटकों की बाढ़

कोरोना नियमों में बरती जा रही ढिलाई के बीच शिमला में पर्यटकों की बाढ़ आ गई है। यहां पर्यटकों द्वारा नियमों के उल्लंघन और इस्तेमाल की हुई अपनी चीजें सड़कों पर फेंके जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने चिंता जाहिर की। इसके अलावा मसूरी के पास स्थित कैम्पटी फॉल पर बड़ी संख्या में पर्यटक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है जिसके बाद अब कोरोना प्रोटोकॉल को सख्त करते हुए मसूरी के कैम्पटी फॉल में एक बार में सिर्फ 50 लोगों को जाने की अनुमति दी है।