newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: नहीं थम रहा लिफ्ट में पालतू कुत्तों का आतंक, गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी शख्स पर हमला, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

VIDEO: अब एक बार फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला है। ताजा मामला नोएडा का है, जहां, एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में एक शख्स पर हमला कर दिया। मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसाइटी का बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुत्ते को शख्स पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

नई दिल्ली। एक दिन पहले ही गाजियाबाद में कुत्ते द्वारा लिफ्ट में एक छोटे बच्चों को काटे जाने का मामला सामने आया था। हालांकि मामले में बच्चे के माता-पिता द्वारा पालतू कुत्ते की मालकिन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद उनपर 5 हजार का जुर्माना भी लग चुका है। तो वहीं, अब एक बार फिर ऐसा ही मामला देखने को मिला है। ताजा मामला नोएडा का है, जहां, एक पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में एक शख्स पर हमला कर दिया। मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसाइटी का बताया जा रहा है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें कुत्ते को शख्स पर हमला करते हुए देखा जा सकता है।

सामने आया सीसीटीवी फुटेज पर नजर डालें तो देखा जा सकता है कि लिफ्ट में दो शख्स नजर आ रहे हैं। एक लिफ्ट में आगे की तरफ खड़ा है तो वहीं, दूसरा शख्स अपने पालतू कुत्ते के साथ है। जैसे ही लड़का उतरने के लिए बाहर की तरफ जाता है तो वो कुत्ता सामने खड़े शख्स पर हमला कर देता है। हालांकि इस दौरान कुत्ते का मालिक उसे काबू में करने की कोशिश करता है लेकिन तब तक वो कुत्ता उसे काट चुका होता है।

यहां देखेंं हमले का वीडियो

गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में पालतू कुत्ते में एक शख्स को लिफ्ट में काटा,सेक्टर 75 में एपेक्स एथेना सोसायटी का मामला,घायल युवक दशमत में गिरा pic.twitter.com/iJZOrLxjY2

— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) September 7, 2022

आपको बता दें, दिल्ली-एनसीआर में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तो आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्तों द्वारा हमले का सामना भी कर चुके हैं। यहां आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि लोगों ने शाम को बाहर घर से टहलने के लिए निकलना ही बंद कर दिया है। बड़ों के साथ ही बच्चों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। माता-पिता बच्चों को खेलने के लिए भी बाहर भेजने से डर रहे हैं। गौर सिटी के रेजिडेंस तो कुत्तों की समस्या को लेकर कैंडल मार्च तक निकल चुके है। हालांकि इस समस्या का कोई बेहतर नतीजा नहीं दिख रहा।

Ghaziabad में लिफ्ट में बच्चे पर कुत्ते के किए हमले का वीडियो