newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur: कन्हैयालाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा पूरा उदयपुर, आक्रोशित लोगों के नारे से गूंजा पूरा शहर, नम आंखों से दी गई विदाई

Udaipur: कन्हैयालाल की पत्नी समेत परिवारवालों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। वहीं जब कन्हैयालाल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तब इस दौरान लोगों का आक्रोश साफ नजर आया। आक्रोशित लोगों ने उनकी अंतिम विदाई के दौरान जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही लोगों ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे भी लगाए।

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर देशभर में लोगों का आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर राजनेताओं से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों सभी इस घटना की निंदा कर रहे है और आरोपियों को सख्त से सख्त से सजा देने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा लोगों ने सड़कों पर उतरकर कन्हैयालाल को इंसाफ देने की मांग। वहीं भारी हंगामें के बीच कन्हैयालाल का बुधवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। कन्हैयालाल के अंतिम संस्कार से पहले उनकी अंतिम यात्रा में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। इसके साथ ही शमशान घाट में भी भारी तदाद में लोग इकट्ठा हुए। बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के आरोपी रियाज़ मोहम्मद अख्तारी और गौस मोहम्मद को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार को कर लिया था।

कन्हैयालाल की पत्नी समेत परिवारवालों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की। वहीं जब कन्हैयालाल के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तब इस दौरान लोगों का आक्रोश साफ नजर आया। आक्रोशित लोगों ने उनकी अंतिम विदाई के दौरान जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही लोगों ने कन्हैयालाल के हत्यारों को फांसी दो के नारे भी लगाए।

बता दें कि कन्हैयालाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, कन्हैया के शरीर पर दरिंदों ने 26 वार किए थे। शरीर को 13 जगह से काटा गया था। पीड़ित के गर्दन को रेतकर अलग कर दिया गया था। जिसके बारे में रिपोर्ट में बताया गया है। ज्ञात हो कि कन्हैयालाल हत्याकांड का वीडियो सामने आया था, जिसमें साफ देखा जा रहा था कि कैसे आरोपियों ने कन्हैयालाल की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, इन आरोपियों ने कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद वीडियो भी बनाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धमकी दी थी।