newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Jodo Yatra: ‘देश के युवा पकौड़े बनाने को मजबूर’, लाल किले से मोदी सरकार के खिलाफ राहुल ने भरी हुंकार

दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं। बेरोजगार, सुरक्षा-व्यवस्था, कानून सहित अन्य मुद्दे को लेकर राहुल केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि राहुल क्या कुछ कह रहे हैं…!

नई दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान केंद्र की मोदी सरकार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर हमलावर रहे। जिसमें बेरोजगारी, सीमा सुरक्षा, कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दे शामिल रहे। राहुल ने चीन सीमा विवाद को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया। राहुल ने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि सीमा पर स्थिति दुरुस्त है। मैं पूछना चाहता हूं कि अगर स्थिति दुरूस्त है, तो भारत-चीन सैनिकों के बीच क्यों बार-बार वार्ता हो रही है। केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राहुल ने कहा कि मैं एक ऐसे भारत की कल्पना करता हूं, जहां विदेशों में भारतीय उत्पादों का दबदबा हो। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जब बीजिंग में कोई युवा बाजार में कोई सामान खरीदने जाए तो उसे उस उत्पाद मे मेड इन इंडिया लिखा मिले, मैं एक ऐसे भारत कल्पना करता हूं।

इसके अलावा राहुल ने मोदी सरकार पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। धर्म के नाम पर लोगों के बीच भेदभाव पैदा करने की कोशिश की जा रही है, जिस पर विराम लगाने की आवश्यकता है। राहुल ने आगे हिंदू धर्म का जिक्र कर कहा कि मैंने तो गीता उपनिषद सहित अन्य धार्मिक पुस्तकें पढ़ी हैं, उसमें तो कहीं नहीं लिखा है कि डर फैलाया जाए, लेकिन भाजपा देश में 24 घंटे सिर्फ भय फैलाने का काम करती है। इस बीच राहुल ने मीडिया पर भी देश में डर फैलाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि देश में मीडिया के जरिए भी भय फैलाने की कोशिश की जा रही है। राहुल ने मीडियाकर्मियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनमें इनकी कोई गलती नहीं है कि क्योंकि इनके ऊपर भी किसी ने लगाम लगा रखी है। इस दौरान कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की भी गलती नहीं है। उन पर भी कुछ चंद व्यापारियों ने लगाम लगा रखी है। ऐसा बोलकर उन्होंने अंबानी अंडानी पर परोक्ष रूप से निशाना साधा। राहुल ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने जनता के बीच मेरी छवि को धूमिल करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर चुकी है। कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि पहले यही मीडिया मेरी तारीफ किया करती थी, लेकिन जब मैंने साल 2004 में किसानों के मुद्दे को उठाया था, तब से ही यही मीडिया मेरे पीछे पड़ गई। राहुल ने कहा कि हमारी बातों को टीवी पर नहीं दिखाया जाता है।

राहुल ने आगे कहा कि भारत जोड़ो यात्रा देश की एकता की सूत्रधार बन सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इस यात्रा में हमने किसी को भी उनके धर्म के आधार पर शामिल नहीं किया है। किसी को उनके कपड़े के आधार पर शामिल नहीं किया है, बल्कि इस यात्रा में तो कुत्ते भी शामिल हुए। कई जानवर भी शामिल हुए। राहुल ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई लोग मुझसे मिले और मोदी सरकार के दौरान झेल रही दुश्वारियों को मेरे साथ साझ किया। वहीं, इस यात्रा में अभिनेता कमल हासन भी शामिल हुए। जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हुई। हालांकि, अपने संबोधन में कमल हासन ने ज्यादा कुछ नहीं कहा है। बहरहाल, अब सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी अपनी यात्रा में शामिल हुए लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव में वोटों तब्दील कर पाने में सफल रहेंगे की नहीं यह देखने वाली बात होगी।