newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VIDEO: ‘डाबर’ के विज्ञापन पर मचा बवाल, समलैंगिक जोड़ा मना रहा है करवा चौथ, लोगों का फूटा गुस्सा

VIDEO: डाबर का विज्ञापन जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोगों ने ट्विटर पर जंग छिड़ गई। ट्विटर पर इस एड को लेकर यूजर्स दो गुटों मे बंट गया। कुछ यूजर्स इस एड से बौखला गए हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो ऐड को पसंद कर रहे हैं। एड का विरोध करने वालों ने तर्क दिया कि इस तरह के एड से हिंदू की भावनाएं आहत होती है।

नई दिल्ली। त्योहारों का मौसम चल रहा है ऐसे में सोशल मीडिया पर हर कंपनी नए-नए विज्ञापन ला रही है। लेकिन बीते कुछ समय से एक के बाद एक कई टीवी विज्ञापन विवादों में घिर रहे हैं। इस बीच अब एक और विज्ञापन को लेकर ट्विटर में जंग छिड़ गई है। सिएट टायर, फैबइंडिया के विज्ञापन के बाद अब डाबर के विज्ञापन पर बवाल छिड़ गया है। दरअसल, भारत की मशहूर कंपनी डाबर के ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड फेम के एक विज्ञापन में ‘करवा चौथ’ पर फोकस करते दो समलैंगिक कपल को दिखाया गया है जिसमें दो लड़कियां एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। अब इस विज्ञापन को लेकर डाबर ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गया है। लोग इस विज्ञापन की वजह से डाबर को जमकर खरी-खरी सुना रहे हैं साथ ही इसे बायकॉट करने की बातें कर रहे हैं।

यहां देखें डाबर का ये विज्ञापन

क्या है डाबर के एड में…

डाबर के इस विज्ञापन में ‘करवा चौथ’ पर फोकस किया गया है। एड में देखा जा सकता है दो समलैंगिक (LGBTQ) कपल जो कि एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस एड में दोनों लड़कियों को एक अन्य महिला उन्हें त्योहार में पहनने के लिए साड़ी देती है। फिर समलैंगिक चांद देखने के बाद एक दूसरे को पानी पिलाकर व्रत तोड़ते हैं।

एड पर मचा बवाल

डाबर का विज्ञापन जैसे ही सोशल मीडिया पर आया लोगों ने ट्विटर पर जंग छिड़ गई। ट्विटर पर इस एड को लेकर यूजर्स दो गुटों मे बंट गया। कुछ यूजर्स इस एड से बौखला गए हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो ऐड को पसंद कर रहे हैं। एड का विरोध करने वालों ने तर्क दिया कि इस तरह के एड से हिंदू की भावनाएं आहत होती है। एक यूजर ने कहा कि समलैंगिक करवाचौथ क्यों मनाएंगे?।

ट्विटर पर मिल रही ऐसी प्रतिक्रिया

dabur

dabur

dabur

 

dabur

dabur