newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RR अस्पताल ने दी जानकारी, पूर्व राष्ट्रपति की सेहत में कोई सुधार नहीं, अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की हालत में अभी फिलहाल कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। अभी भी प्रणब मुखर्जी जीवनरक्षक प्रणाली पर यानी वेंटिलेंटर सपोर्ट पर ही हैं।

नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Former President Pranab Mukherjee) की हालत में अभी फिलहाल कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। अभी भी प्रणब मुखर्जी जीवनरक्षक प्रणाली पर यानी वेंटिलेंटर सपोर्ट पर ही हैं। ये जानकारी सेना के ‘रिसर्च एंड रेफरल’ (Army Research & Referral Hospital) अस्पताल ने दी है। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। इससे पहले कोविड-19 जांच में उनके संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी।

Pranab Mukherjee

सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने अपने ताजा मेडिकल बुलेटिन में कहा, आज सुबह पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई बदलाव नहीं देखा गया। वह गहरे कोमा में और वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। उनके जरूरी पैरामीटर स्थिर हैं।’

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बताया था कि उनके पिता की हालत पहले से बेहतर और स्थिर है. अभिजीत ने ट्विटर पर लिखा, ‘कल मैं अपने पिता को देखने अस्पताल गया था। भगवान की कृपा और आप लोगों की शुभकामनाओं से उनकी हालत पहले से बेहतर और स्थिर है।हमें पूरी उम्मीद है कि वह जल्दी ही हमारे बीच होंगे। धन्यवाद’

Former president-pranab-mukherjee

प्रणब मुखर्जी ने 10 अगस्‍त को ट्वीट में कहा था, ‘अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई। मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।’