newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Live: सुशील शिंदे समेत इन नेताओं को बनाया गया कर्नाटक में पर्यवेक्षक, विधायक दल की बैठक में करेंगे शिरकत

Karnataka Live: कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद बेलगावी में पाकिस्तानी जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। इसके अलावा बीजेपी की नजर चुनाव में कांग्रेस द्वारा सूबे की जनता से किए उन पांच वादों पर हैं। अगर कांग्रेस इन पांचों वादों को पूरा नहीं करती है, तो इस बात में कोई दो मत नहीं है कि कांग्रेस को बीजेपी के रौद्र रूप के सामना करना होगा।

नई दिल्ली। कर्नाटक का सियासी दुर्ग फतह करने के बाद बीजेपी के समक्ष अब अगली चुनौती यह है कि सूबे की कमान किसके हाथ में सौंपी जाए यानी की प्रदेश का मुख्यमंत्री किसे बनाया जाए? इस रेस में दो लोगों के नाम सबसे आगे हैं, जिसमें पहला बीजेपी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया और दूसरा डीके शिवकुमार हैं। अब पार्टी दोनों में से किसके नाम पर सहमति की मुहर लगाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आपको बता दें कि अभी इस पूरे मसले को लेकर सियासी ताप अपने चरम पर पहुंच चुका है। आज सुबह दोनों ही नेताओं के घर पर पोस्टर लगे पाए गए हैं। जिसमें दोनों को मुख्यमंत्री के रूप में दर्शाया गया है। माना जा रहा है कि यह पोस्टर दोनों के समर्थकों की ओर से लगाए गए हैं। वहीं, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं है कि दोनों में से किसे सूबे की कमान सौंपी जाए? जहां एक तरफ डीके शिवकुमार पर मनी लॉन्ड्रिंग सहित अन्य मामलों में केस दर्ज है, तो वहीं सिद्धारमैया कई मौकों पर हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ चुके हैं, तो ऐसे में कांग्रेस के लिए यह स्थिति किसी धर्मसंकट से कम नहीं है।

congress 12

उधर, कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद बेलगावी में पाकिस्तानी जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं, जिसे लेकर कांग्रेस बीजेपी के निशाने पर आ चुकी है। इसके अलावा बीजेपी की नजर चुनाव में कांग्रेस द्वारा सूबे की जनता से किए उन पांच वादों पर हैं। अगर कांग्रेस इन पांचों वादों को पूरा नहीं करती है, तो इस बात में कोई दो मत नहीं है कि कांग्रेस को बीजेपी के रौद्र रूप के सामना करना होगा। बहरहाल, अब आगामी दिनों में पार्टी कर्नाटक के राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए क्या कुछ कदम उठाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप कर्नाटक से जुड़ी हर बड़ी हलचल से रूबरू होने के लिए बने रहिए न्यूज रूम के साथ।

LIVE UPDATE:- 

वहीं, कर्नाटक की सियासी हलचल को ध्यान में रखते हुए  सुशील कुमार शिंदे, दीपक बावरिया और भांवर जितेंद्र सिंह को कांग्रेस को पर्यवेक्षक बनाया है। तीनों ही विधायक दल की बैठक में शिरकत करेंगे। जिसके बाद रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व क सौंपेंगे।

इस बीच चुनाव में फतह हुए निर्दलीय विधायकों ने सिद्धारमैया से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह सभी निर्दलीय विधायक कांग्रेस को समर्थन दे सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रदेश में एक मजबूत सरकार बनाएगी।