Untitled design - 1
नई दिल्ली। दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े सीबीआई मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस बीच, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है। बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल इस घोटाले के ‘किंगपिन’ हैं और नैतिकता के आधार पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बांसुरी स्वराज ने इंडि गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा, “चोर-चोर मौसेरे भाई, यह उनकी पुरानी आदत है। वे भ्रष्टाचारियों और बलात्कारियों को बचाने का हरसंभव प्रयास करते हैं।” उन्होंने कहा कि भाजपा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कोई चुनावी मुद्दा नहीं, बल्कि सैद्धांतिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को दोहराते हुए उन्होंने कहा, “न खाऊंगा, न खाने दूंगा,” और भरोसा दिलाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी।
Sushree @BansuriSwaraj addresses a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/M793LoqkOB
— BJP (@BJP4India) September 13, 2024
“शराब घोटाले के किंगपिन हैं केजरीवाल”
बांसुरी स्वराज ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “केजरीवाल शराब घोटाले के किंगपिन हैं। उनकी गिरफ्तारी कानूनी और वैध थी, और नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा देना चाहिए था।” स्वराज ने यह भी दावा किया कि जांच एजेंसियों के पास केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं, जो इस बात को साबित करते हैं कि वह पूरी तरह से इस घोटाले में लिप्त हैं।
#WATCH | Delhi: Supreme Court grants bail to Delhi CM Arvind Kejriwal in a corruption case registered by CBI in the alleged excise policy scam.
BJP MP Bansuri Swaraj says, “This is the fourth time, that the courts of this country have found that the arrest of Delhi CM Arvind… pic.twitter.com/sg1ziiBCIK
— ANI (@ANI) September 13, 2024
“सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, पर जांच जारी”
सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई जमानत एक कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि केजरीवाल निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि ईडी और सीबीआई निष्पक्ष जांच एजेंसियां हैं और उनके द्वारा की जा रही जांच निष्पक्ष है।बांसुरी स्वराज ने आरोप लगाया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी से चिपके हुए हैं और यह दिल्ली के हित में नहीं है। उन्होंने कहा, “केजरीवाल सत्ता के मोह में मदमस्त हैं, और उनकी यह हठ दिल्ली की जनता के लिए नुकसानदायक है।”
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी है। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें मामले के संबंध में किसी भी सार्वजनिक टिप्पणी से बचने का निर्देश दिया है।