newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल का ये भजन हो रहा वायरल, ये है कारण

दुनियाभर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इस वायरस की मार हर कोई झेल रहा है। खेल हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर फिल्मी क्षेत्र हर फील्ड पर कोरोना ने भारी असर पड़ता दिख रहा है।

नई दिल्ली। दुनियाभर को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इस वायरस की मार हर कोई झेल रहा है। खेल हो, अर्थव्यवस्था हो या फिर फिल्मी क्षेत्र हर फील्ड पर कोरोना ने भारी असर पड़ता दिख रहा है।

इसी बीच अब सोशल मीडिया पर भी कोरोना पर बने कई मजेदार विडियोज वायरल हो रहे हैं। इनमें भजन, गीत समेत कई विडियोज चर्चा में हैं। मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल के भजन तो आपने सुने ही होंगे।

अब उनका एक नया भजन आया है। जोकि काफी चर्चा में है। दरअसल वो इसलिए क्योंकि भजन के बोल हैं, ‘कित्थे आया कोरोना?’ नरेंद्र चंचल यह भजन एक जगराते में गा रहे हैं। पोस्ट होने के बाद यह भजन लाखों बार देखा जा चुका है।

ramdas-athawale-b21

इनके अलावा पहले भी कोरोना को लेकर कई विडियोज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं। इन्हीं में से जहां एक तरफ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का ‘कोरोना गो’ विडियो शामिल है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थानी महिलाओं का कोरोना पर बनाया गया गीत सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इस वायरल विडियो में कई महिलाएं एक घर में बैठकर कोरोना को भगाने के लिए गीत गा रही हैं। गीत के बोल हैं, ‘कोरोना भाग जा, भारत में थारो काईं काम रे?’

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का डर फैला हुआ है। हर कोई इसे लेकर संशय में है पर भारत में हर चीज के साथ खुराफात करने की आदत रही है।