newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka: ये हिंदुओं का देश, तुम जाओ पाकिस्तान’, कर्नाटक में स्कूल टीचर के बयान पर बवाल

Karnataka: अब महिला टीचर के इस बयान के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हालांकि महिला शिक्षिका (Karnataka School Teacher) का ट्रांसफर कर दिया है लेकिन अब मामले में बवाल खड़ा हो गया है। 

नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) की एक स्कूल टीचर पर मुस्लिम समुदाय के छात्र पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। आरोप है कि महिला टीचर ने दो मुस्लिम छात्रों (Muslim Students) से ये कहा है कि ‘भारत उनका देश नहीं है, ये हिन्दुओं का देश है ऐसे में वो पाकिस्तान चले जाएं’। अब महिला टीचर के इस बयान के सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। हालांकि महिला शिक्षिका (Karnataka School Teacher) का ट्रांसफर कर दिया है लेकिन अब मामले में बवाल खड़ा हो गया है।

Karnataka

क्या कहा था महिला टीचर ने ?

महिला टीचर के बयान पर मचे बवाल की जांच कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) बी नागराज ने इस मामले की जानकारी दी है। BEO बी नागराज ने बताया कि बता दें कि महिला टीचर का नाम मंजुला देवी है। उन्होंने इस विवाद की जांच की तो पाया कि मामला सही है। गुरुवार 31 अगस्त को महिला शिक्षिका ने पढ़ाने के दौरान मुस्लिम छात्रों से ये बात कही है। महिला टीचर ने मुस्लिम छात्रों से पाकिस्तान जाने की बात कही इसकी पुष्टि कक्षा के दूसरे छात्रों से भी की गई है। छात्रों ने बताया कि महिला टीचर ने मुस्लिम बच्चों से कथित तौर पर ये कहा कि, “ये तुम्हारा देश नहीं, ये हिन्दुओं का देश हैं, तुम पाकिस्तान जाओ। तुम हमारे गुलाम हो हमेशा के लिए”।

India Pak

महिला शिक्षिका के खिलाफ शिक्षा विभाग में शिकायत 

अब इस मामले के सामने आने के बाद जनता दल सेक्युलर की अल्पसंख्यक शाखा के शिवमोग्गा जिला अध्यक्ष नसरुल्लाह ने शिक्षा विभाग में शिकायत दी है। नसरुल्लाह की तरफ से दी गई शिकायत को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स ने जानकारी देते हुए कहा कि रिपोर्ट में ये बात बताई गई है कि कक्षा 5वीं के छात्रों को पढ़ाने के दौरान जब दो बच्चे आपस में लड़ने लगे तो महिला शिक्षिका ने उन्हें डांट लगाई और आगे ये कहा कि “ये उनका देश नहीं है वो पाकिस्तान जाएं”।

india pakistan flag

अल्पसंख्यक शाखा के शिवमोग्गा जिला अध्यक्ष नसरुल्लाह ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराकर महिला टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।