newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: CM रुपाणी से मिलने के बाद भाजपा सांसद मनसुख वसावा ने बदला फैसला, वापस लिया इस्तीफा

Gujarat: गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनसुख वसावा (MP Mansukh Vasava) ने पार्टी से दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani) से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया है।

नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के भरूच (Bharuch) लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मनसुख वसावा (MP Mansukh Vasava) ने पार्टी से दिया अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (CM Vijay Rupani) से मुलाकात के बाद ये फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं की करीब 45 मिनट तक मीटिंग चली, जिसके बाद मनसुख वसावा ने भाजपा छोड़ने का अपना निर्णय वापस ले लिया है। आपको बता दें कि मनसुख वसावा गुजरात भाजपा के एक दिग्गज नेता हैं। वसावा 6 बार लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद रह चुके हैं।

MP Mansukh Vasava

इससे पहले वसावा ने गुजरात भाजपा अध्यक्ष आरसी पाटिल को लिखी चिट्ठी में कहा, ‘मैं इस्तीफा दे रहा हूं, ताकि मेरी गलतियों के कारण पार्टी की छवि खराब न हो। मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता रहा हूं, इसलिए कृपया मुझे माफ कर दीजिए।’ वसावा ने 28 दिसंबर को पाटिल को लिखे पत्र में कहा कि वह संसद के बजट सत्र के दौरान लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद भरूच से सांसद के तौर पर इस्तीफा दे देंगे। वसावा ने कहा कि उन्होंने पार्टी का वफादार बने रहने और पार्टी के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने की पूरी कोशिश की।

गौरतलब है कि भरूच से लोकसभा सांसद चुने गए मनसुख भाई वसावा इससे पहले भी कई बार गुजरात तथा खासकर आदिवासी इलाकों में खुलेआम देसी व अंग्रेजी शराब के बेचे जाने तथा भ्रष्टाचार को लेकर बेबाक बयानबाजी कर चुके हैं।