newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bajrang Punia Threat: ‘ये मेरा आखिरी मैसेज है कांग्रेस छोड़ दो नहीं तो’, बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस में शिकायत दर्ज

Bajrang Punia Threat: दरअसल, शुक्रवार को बजरंग पूनिया ने आधिकारिक रूप से कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी नियुक्त किया गया। इसके दो दिन बाद ही उन्हें यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। मैसेज में लिखा था, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है।”

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुए ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्हें एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें उन्हें कांग्रेस छोड़ने की धमकी दी गई। हालांकि, बजरंग पूनिया ने इस मामले की शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में दर्ज करवाई है।

दरअसल, शुक्रवार को बजरंग पूनिया ने आधिकारिक रूप से कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी नियुक्त किया गया। इसके दो दिन बाद ही उन्हें यह धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। मैसेज में लिखा था, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है।”

delhi police 1

पुलिस जांच में जुटी

पहलवान बजरंग पूनिया द्वारा की गई शिकायत पर सोनीपत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा कि बजरंग पूनिया ने धमकी मिलने की शिकायत की है और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाला व्यक्ति अज्ञात है और यह जांच का विषय है।

पिछले विवाद और राजनीति में कदम

यह पहली बार नहीं है जब बजरंग पूनिया विवादों में घिरे हैं। साल 2023 में वे और पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था।

विधानसभा चुनाव की बात करें तो, कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। टिकट न मिलने पर बजरंग पूनिया ने कहा था, “सिर्फ चुनाव लड़ना ही राजनीति नहीं है। हमने पहले से ही निर्णय लिया था कि दोनों में से एक ही चुनाव लड़ेगा। विनेश लड़ रही है और मैं उसका समर्थन कर रहा हूं।”