newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Narendra Modi Birthday: इस बार PM मोदी के जन्मदिन को कुछ इस तरह से खास बनाएगी BJP, शुरू हो चुकी हैं तैयारियां

PM Modi: दरअसल पीएम मोदी का जन्मदिन करीब है और ऐसे में अभी से उनके चाहने वाले इसको कुछ खास बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके अलावा बीजेपी ने भी इसके लिए अबी से तैयारियां शरू कर दी हैं।

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी आज देश में ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व में सही तौर पर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। साल 2014 से मोदी ने देश के पीएम पद की जिम्मेदारी संभाली है, तब से ही उनकी लोकप्रियता में दिन-प्रतिदिन इजाफा ही हो रहा है। आप सोच रहे होंग कि आज ये मोदी की लोकप्रियता पर क्यों बात हो रही है। इसके पीछे की वजह साफ है, दरअसल पीएम मोदी का जन्मदिन करीब है और ऐसे में अभी से उनके चाहने वाले इसको कुछ खास बनाने की तैयारियों में लगे हुए हैं। इसके अलावा बीजेपी ने भी इसके लिए अबी से तैयारियां शरू कर दी हैं। आने वाली 17 सितंबर को पीएम मोदी का जन्मदिन है और उनकी पार्टी इस मौके पर देशभर में कार्यक्रम करने का प्लान कर रही है।

pm modi 1

किसी उत्सव से कम नहीं होगा PM मोदी का जन्मदिन

मीडिया रिपोर्ट्स के मूताबिक बीजेपी इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए 17 सितंबर से लेकर 25 अक्टूबर गांधी जयंती तक 15 दिन के लिए कार्यकर्मों का आयोजन करेगी। इस हिसाब से माना जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन किसी उत्सव की तरह मनाजा जाने वाला है। इसके लिए 15 दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा कमेटी ने तैयार को तैयार करनी है। पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक गोष्ठियां, रक्तदान शिविर, दलित बस्तियों में सेवा के कार्यक्रम, सफाई अभियान जैसे कार्यक्रम करने की योजना है। इसके साथ ही युवा मोर्चा और किसान मोर्चा के द्वारा भी कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाने वाला है।

pm modi

एमपी में कुछ अलग होगा पीएम का जन्मदिन 

इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार इस साल पीएम मोदी के जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाने की तैयारी कर रही है। इस दौरान सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वहां के मंत्रियों और अफसरों को केंद्र व राज्य सरकारों की फ्लैगशिप जैसी योजनाओं का 100 फीसदी लाभ सुनिश्चित करने के भी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक इन योजनाओं से हर वर्ग के लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष स्तरीय अभियान चलाया जाएगा।